छात्रों ने थाली, दीये, मोमबत्ती डेकोरेट कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
दसूहा,(राजदार टाइम्स): रोशनी के पर्व दीपावली के पावन अवसर पर जगत ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल उस्मान शहीद में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अपने अध्यापकों के निर्देशानुसार स्कूल मैनेजमेंट व स्कूल प्रिंसीपल की उपस्थिति में दीपावली का त्योहार बहुत हर्षोल्लास और आनंद से मनाया। बच्चों ने सुंदर सुंदर रंगों, फूलों, पतों से बहुत ही आकर्षक रंगोलियां बना कर स्कूल का आंगन शोभित कर दिया। इसके इलावा छात्रों ने थाली, दीये, मोमबत्ती डेकोरेट कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने स्कूल प्रांगण में पौधे लगा कर और गमलों को सुंदर डिजाईन में पेंट कर स्कूल की शोभा को बढ़ावा दिया। डायरेक्टर सर ने सभी को दीपावली और बंदी छोड़ दिवस की बधाई देते हुए ग्रीन दीवाली मनाने को प्रेरित किया। स्कूल डायरेक्टर स.इकबाल सिंह चीमा, चेयरमैन स.रविन्द्र पाल सिंह चीमा, स्कूल प्रिंसिपल मैडम शमिता, दशमेश प्रिंसीपल मैडम जगजीत कौर, मैडम सोनिया उप्पल सभी को दीपावली की बधाई देने उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाई रंगोली, सजावट की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मैडम विजय लक्ष्मी, हरप्रीत कौर, राजवंत कौर, मनदीप कौर, रमनदीप कौर, कोमल प्रीत, पूनम, रमीना, सरबजीत, गोल्डी ठाकुर, रविन्द्र कुमार, अविनाश कुमार, रनजीत कौर, बलजिंदर, सिमरन, नवजोत कौर, परमिंदर कौर, रूचि, मानसी, मनप्रीत कौर आदि भी उपस्थित रहे।