डीएम आदर्श पब्लिक सीनियर सकैंडऱी स्कूल चनौर की छात्रा राजबीर कौर ने बनाया मैरिट में स्थान
मानसर,(राजदार टाइम्स): पंजाब स्कूल शिक्षा बोडऱ् द्वारा गत दिनों घोषित किए गए परिणाम में कक्षा दसवीं की मैरिट सूची जारी की गई। जारी सूची में दयावंती मैमोरियल आदर्श पब्लिक स्कूल सीनियर सकैंडऱी की छात्रा राजबीर कौर ने मैरिट में अपनी एक अलग ही जहब बनाई हैं। राजबीर कौर ने 650/628 अँक प्राप्त करके क्षेत्र व स्कूल के साथ-साथ अपने अभिवावकों का नाम भी रौशन किया है। कक्षा दसवीं के घोषित परिणामों में स्कूल के आठ छात्रों ने 93 प्रतिशत से अधिक अँक अर्जित किये। स्कूल की छात्रा गुरप्रीत कौर ने 626 अँक प्राप्त करके स्कूल में से दूसरा स्थान प्रापत किया है। इसी प्रकार से ही छात्रा अंकिता देवी ने 618 अँक प्राप्त करके तीसरा, शिवानी व मिलनप्रीक कौर ने 615 अँक, नवप्रीत ने 612, कर्ण शर्मा ने 607, अनामिका ने 603 अँक प्राप्त करके स्वर्णिम अक्षरों में स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रिसिंपल गुलशन कुमार ऋषिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के सभी छात्रों ने प्रथम क्षेणी में पास हुए हैं। छात्रों ने अधिकतम 96.61 प्रतिशत तथा न्यूनतम 72 प्रतिशत अँक प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि यह सब छात्रों व स्कूल के अध्यापकों की अन्थक मेहनत का ही परिणाम है कि मैरिट में स्थान पाने के साथ कक्षा दसवीं के हर छात्र ने बढिय़ा अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल प्रबंधन कमेटी की चेयरपर्सन स्नेह लता ने छात्रों के परिजनों को बधाई दी। इस अवसर पर नरेन्द्र चौहान, बलविन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रूबी, सैनी गौरव मनहास आदि ने छात्रों के आने वाले उज्जवल भविष्य की कामना की। गौर हो कि हमेशा ही संस्था बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके सर्वव्यापक विकास पर ध्यान केन्द्रित करती है। कक्षा आठवीं की छात्रा राखी ने नवोदय स्कूल परिक्षा में कक्षा नौवीं में दाखिला प्रक्रिया में पास होकर स्कूल का नाम राज्य में चमकाया है। ऐसे अविश्वसनिय परिणाम केवल समर्पित अध्यापकों के सहयोग से ही सम्भव हुए हैं।

Previous articleबैठक के बाद भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना से मोहाली में मुलाकात करते स्थानीय भाजपा नेता व अन्य गणमान्य व्यक्ति
Next articleजागरूक लोग सामाजिक बुराईयों का करते हैं डट कर मुकाबला : खन्ना दम्पति