जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो नेजीवन कौशलपर विशेष कार्यशालाएं आयोजित कीं

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा के सहयोग से रयात मैनेजमेंट कॉलेज होशियारपुर और माउंट कार्मेल स्कूल भूंगा के विद्यार्थियों के लिए दो अलग-अलग कार्यशालाएं आयोजित कीं। इस दौरान करियर काउंसलर आदित्य राणा ने कहा कि इन कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य इन छात्रों को समय प्रबंधन, दबाव से निपटने और सही करियर चुनने के बारे में जागरूक करना है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के मास्टर ट्रेनर एवं पर्सनैलिटी आर्किटेक्ट गौरव बाली ने विद्यार्थियों को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करने के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का मार्ग चुनने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद लवली यूनिवर्सिटी के करियर गाइडेंस विभाग के वरुण नायर और तरुणदीप सिंह ने छात्रों को पढ़ाई के दबाव को संभालने के तरीके बताए। इन कार्यशालाओं के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करके छात्रों को टीम प्रबंधन और नेतृत्व कौशल के बारे में जागरूक किया गया। रियात मैनेजमेंट कॉलेज के निदेशक डॉ.हरिंदर सिंह गिल, एच.ओह.डी डॉ.पारुल खन्ना, एसोसिएट प्रोफेसर दमनप्रीत कौर और करनदीप विरदी ने बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य प्रबंधन के छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना है।इन कार्यशालाओं के दौरान रियात मैनेजमेंट कॉलेज होशियारपुर और माउंट कार्मल स्कूल भूंगा के स्टाफ सदस्यों के अलावा लगभग 150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर गुरजीत लाल, वरिंदर कुमार व अन्य मौजूद थे।