केएमएस कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर करवाया गया सेमिनार : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट चौधरी बंता सिंह कॉलोनी दसूहा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर सेमिनार करवाया गया। सेमिनार की अध्यक्षता में चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने की। इस सेमिनार में एन.आर.आई सन्नी सिंह धूढ़ चेयरमैन एवं चीफ़ एडवाइजर डेमोक्रिएटिव पार्टी मिशिगन, यू.एस.ए, प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर और डॉयरेक्टर डॉ.मानव विशेष रूप से शामिल हुए। चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी हासिल करने में महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का उत्तम योगदान था। उन्होंने समाज के लोगों को अपील करते हुए कहा कि सभी को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए अपनी क्षमता के मुताबिक योगदान देना चाहिए। उनसे प्रेरित होकर एन.आर.आई सन्नी सिंह धूढ़ चेयरमैन एवं चीफ़ एडवाइजर डेमोक्रिएटिव पार्टी मिशिगन, यू.एस.ए ने के.एम.एस कॉलेज की गरीब और जरूरतमंद लड़कियों की पढ़ाई पूरी करवाने के लिए 2 लाख रुपए की दान राशि भेंट की। इसके उपरांत सन्नी सिंह धूढ को (शिक्षा दान उत्तम दान) के.एम.एस कॉलेज द्वारा बेस्ट डोनर अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, अमनप्रीत कौर, सोनम सलारिया, राजनदीप कौर, गुरप्रीत सिंह, नविंदर सिंह, धनवीर सिंह, गरीश फ्लोरा, लवदीप सिंह, गौरव कुमार आदि उपस्थित थे।