कालेज छात्राओं को बताया तीज के त्योंहार का महत्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना जो की बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट जैजों के चेयरमैन का दायित्व भी निभा रहे हैं, के मार्गदर्शन में ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा औगढ़ गर्ल्स कालेज जैजों में तीज के त्योंहार के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल कर्मजीत कौर ने बताया कि तीज का त्योंहार मुख्य रूप से भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भगवान शिव ने पार्वती की कठोर तपस्या के बाद उन्हें स्वीकार किया था। इस दिन महिलाओं के बीच 16 श्रृंगार करने, हरे रंग के कपड़े पहनने और झूला झूलने का भी प्रचलन है। कर्मजीत कौर ने कहा कि चेयरमैन अविनाश राय खन्ना के मार्गदर्शन में हर त्योंहार को कालेज में मनाया जाता है और छात्राओं को हर त्योंहार का महत्व और इतिहास बता कर भारतीय संस्कृति कि संभाल की जा रही है । इस मौके छात्राओं ने तीज के त्योंहार से सम्बंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इस मौके ट्रस्टी अश्वनी खन्ना, ज्योति भूषण सूद, कालेज का स्टाफ व समूह छात्राएं भी उपस्थित थीं।