हिंदू सनातन महासंघ ने किया भारतीय विक्रमी संवत् नववर्ष के आगाज पर सनातन चेतना यात्रा का आयोजन
महंत बलदेव दास व महंत श्रीहरि नारायण के सानिध्य में शामिल हुए विभिन्न संगठनों के लोग
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): हिंदू सनातन महासंघ के आह्वान पर सभी धार्मिक सामाजिक संगठनों के सहयोग से पूज्य महंत बलदेव दास महाराज व महंत श्रीहरि नारायण महाराज के सानिध्य में भारतीय विक्रमी संवत् नववर्ष के आगाज पर समाज को बधाई देते हुए सनातन चेतना यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्ति, युवा वर्ग व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह पलाहा, संयोजक नरेंद्र शर्मा पप्पी व सरपरस्त प्रदीप कटोच ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि सनातन चेतना यात्रा का उद्देश्य युवाओं को सनातन संस्कृति से जोडऩा है। हिंदुत्व के पुरातन इतिहास से अवगत करवाना है। हिंदू सनातन महासंघ देश व धर्म की अखंडता के लिए कार्य कर रहा है और जो भी संगठन या विचारधारा देश धर्म के विरुद्ध कार्य करेगी, उसको मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा। हर सनातनी देश धर्म की आस्था का पहरेदार है और देश धर्म की रक्षा के लिए सैनिक की भांति कार्य करना चाहिए। सनातन चेतना यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई, शीतला माता मंदिर में समाप्त हुई। मार्ग में लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक जंगी लाल महाजन, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सेठू, विक्रम ठाकुर, शिवसेना नेता रामपाल शर्मा, वकील सर्बजीत सिंह, मेजर बलबीर सिंह, ज्वाय महाजन, विकास मनकोटिया, संदीप मन्हास, बलवंत मन्हास, राजिंदर महाजन, रघुनाथ राणा, राजिंदर छोटू, सुनील डिंपी, अशोक शर्मा, जगन्नाथ, कैप्टन अष्टम, चंद्र मोहन, मंगलेश कुमार, पवन शर्मा, राकेश राजिंद्रा, अश्वनी ठाकुर, सुमन मंगल, होशियार राणा, अंजना कटोच, अन्नु ठाकुर, सूरम सिंह, सुखदेव सिंह माखा, तरसेम लाल शर्मा, किशन पंडित व सैकड़ों सनातनी उपस्थित थे।