एनपीएस पीडित कर्मचारियों ने की पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति की स्थानीय इकाई से आज ब्लाक ब्यान रजत महाजन व महासचिव सतीश कुमार के नेतृत्व में चण्डीगढ विधानसभा के घेराव के लिए एक बड़ा जत्था विश्राम गृह से रवाना हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए उपरोक्त नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार की टालमटोल की नीतियों से एन.पी.एस पीडि़त कर्मचारी ऊब चुके हैं। इसलिए सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की ज्वलंत मांग को पूरा करते हुए तुरंत प्रभाव से एन.पी.एस कटौती बंद करके जी.पी.एफ खाते खोले अन्यथा भविष्य में पंजाब सरकार को कर्मचारियों के भारी रोष का सामना करना पड़ेगा। इस समय पर बलविंदर टॉक, बृज मोहन, लैक.राजेश कुमार, रोशन लाल, खुशवंत सिंह, संजीव धूत, प्रिंस गढ़दीवाल, परमजीत, चमन लाल, अजय भाटिया, राजेंद्र ठाकुर, वैष्णव कुमार, अनुपम रतन तथा दविंदर कुमार आदि संघर्षशील साथी उपस्थित थे।

Previous articleभाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ पंजाब द्वारा पदाधिकारी नियुक्त
Next articleअरदास वैलफेयर सोसायटी ने मासिक प्रोजैक्ट के अन्तर्गत सात सौ महिलाओं को बांटी पैन्शन