डीप बोर से होगी पेयजल समस्या का हल : सोमा देवी
विधायक के पिता ने 25 लाख रुपए से डीप बोर का किया उद्घाटन
दातारपुर,(एसपी शर्मा): नजदीकी के गांव घगवाल में पेयजल आपूर्ति की समस्या का निराकरण करने के लिए डीप बोर का शुभारंभ किया गया। गांव की नवनिर्वाचित सरपंच सोमा देवी की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया। करवाए गए समारोह में विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण के पिता सरदार जगमोहन सिंह बब्बू घुम्मण ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह मे शिरकत की। सरपंच सोमा देवी ने सभी का स्वागत किया और गांव की समस्याएं बताईं। समारोह मे डीप बोर के काम का शुभारंभ करते हुए सरदार जगमोहन सिंह बब्बू घुम्मण ने कहा कि इस डीप बोर से पेयजल आपूर्ति की समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि आजादी के इतने साल बाद भी कंडी क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या पूरी तरह से हल नहीं हुई। पारंपरिक पार्टियों ने कंडी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कोई संजीदगी नहीं दिखाई और यहां के बाशिंदे आज भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने पंजाब के लोगों को हर महीने तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देकर इतिहास रचा है। पंजाब निवासी नव्वे फीसदी लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं। नतीजतन लोगों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने सरपंच सोमा देवी को गांव की समस्याओ का हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नंबरदार करनैल सिंह, कैप्टन ब्रह्मदास, महिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्यारा सिंह, मनजिंदर सिंह, विजय, हरमीत सिंह, गौरव, एसडीओ प्रदीप सिंह, जेई सौरव, सुखविंदर सिंह तथा गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।