जिले के 1945 स्कूलों ने ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के तहत ऑडिट प्रक्रिया पूरी की, 4 फरवरी को नई दिल्ली में मिलेगा पुरस्कार
राज्य के 196 ग्रीन स्कूल प्रोग्राम वाले स्कूलों में से 12 स्कूल होशियारपुर जिले के
शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों की मेहनत सराहनीय : कोमल मित्तल
होशियारपुर,(राकेश राणा): भारत सरकार के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर में चलाए गए ग्रीन स्कूल प्रोग्राम ऑडिट प्रयास में होशियारपुर ने देश भर में अग्रणी जिला होने का गौरव प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले का ‘बेस्ट ग्रीन डिस्ट्रिक्ट’ पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नई दिल्ली में 4 फरवरी को यह पुरस्कार प्राप्त किया जाएगा। पंजाब राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से केंद्रीय मंत्रालय के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत राज्य में 8 हजार स्कूलों व कॉलेजों में इको क्लब स्थापित किए गए थे। जहां ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के तहत हवा, ऊर्जा, भोजन, भूमि, पानी व अपशिष्ट प्रबंधन का ऑडिट किया गया। परिषद की तरफ से पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग एवं विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र की भागीदारी से ग्रीन स्कूल प्रोग्राम की शुरुआत की गई। जिसके तहत पंजाब में 11917 स्कूलों का रजिस्ट्रेशन हुआ और इनमें से 7406 स्कूलों में ग्रीन ऑडिट सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इन सफल स्कूलों में जिले के 1945 स्कूल शामिल हैं। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने देश भर के स्कूलों में ग्रीन ऑडिट प्रोग्राम के तहत होशियारपुर को अग्रणी जिला बनने पर शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के लिए बधाई देते हुए कहा कि ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के तहत देश में 345 स्कूलों का चयन किया गया। जिनमें से 196 स्कूल पंजाब के हैं और इनमें 12 स्कूल होशियारपुर जिले के हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग का स्टाफ होशियारपुर के अधिक से अधिक स्कूलों में हर तरफ पर्यावरण अनुकूल (ईको फ्रेंडली) सिस्टम की स्थापना के लिए पूरी तत्परता से कार्यशील है और आने वाले समय में अन्य स्कूलों में भी पूरी तरह से स्वस्थ पर्यावरण की स्थापना सुनिश्चित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा ने इस उपलब्धि का श्रेय जिला प्रशासन के अधिकारियों के योग्य नेतृत्व एवं शिक्षा विभाग के स्टाफ को देते हुए कहा कि उनकी समर्पण भावना के कारण होशियारपुर ने ग्रीन स्कूल प्रोग्राम ऑडिट में देश भर में नाम कमाया है। उन्होंने बताया कि ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के तहत चुने गए 12 स्कूलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चौहाल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जल्लोवाल खनूर, सरकारी हाई स्कूल, गोबिंदपुर खुण-खुण, सरकारी कन्या हाई स्कूल, सूस पज्जोदिता, सरकारी हाई स्कूल, बसी गुलाम हुसैन, सरकारी एलीमेंटरी स्कूल, जमशेर चठियाल, सरकारी एलीमेंटरी स्कूल, मोहरी चक्क, सरकारी एलीमेंटरी स्कूल, सैदों नौशहरा, सरकारी एलीमेंटरी स्कूल, सज्जण, सरकारी एलीमेंटरी स्कूल, सतियाल, वुडलैंड ओवरसीज स्कूल, सेंट पॉल्स जूनियर कॉन्वेंट स्कूल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने में डी.डी.एफ ज़ोया सिद्दीकी, डिप्टी डी.ई.ओ धीरज कुमार, डी.ई.ओ हरजिंदर सिंह, साइंस कोऑर्डिनेटर अशोक कालिया व उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा।