फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आम आदमी पार्टी हलका विधानसभा के इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान ने गांव रामगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ करवाया। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से जहां पेड़ लगवाए, वहीं इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्की गलियों का निर्माण भी शुरू करवाया। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह राजू और ब्लॉक प्रधान वरुण बंगड़ चक हकीम ने विकास कार्यों को शुरू करने में उनका साथ दिया। इससे पहले जोगिंदर सिंह मान और उनके साथियों का गांव रामगढ़ पहुंचने पर हरजीत सिंह रामगढ़ सहित समूह गांव वासियों ने जोरदार स्वागत किया। जोगिंदर मान ने सभी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांवों की तरह रामगढ़ गांव का भी पूर्ण विकास किया जाएगा। विकास कार्यों में अनुदान की बिल्कुल कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का लक्ष्य अपने पांच साल के कार्यकाल में राज्य को रंगला पंजाब बनाना है और रंगले पंजाब का सपना आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विकसित गांवों के बिना साकार नहीं हो सकता। क्योंकि गांवों में पंजाबी संस्कृति के प्राण हैं। इसलिए गांवों के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। इस अवसर पर मनदीप कौर, शरणजीत सिंह, मलकीत सिंह पंचायत सचिव, अमनदीप जेई, सुरिंदर कुमार एपीओ के अलावा गांव के अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Previous articleआज के युग में बच्चों को नशे से दूर रहकर खेलों पर ध्यान देना चाहिए : हर्ष/पवन
Next articleजालंधर पश्चिम उपचुनाव में मतदाताओं ने पंजाब सरकार के काम पर लगाई मुहर : ब्रम शंकर जिम्पा