गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल होशियारपुर जोन ने मनाया गुरु हरिकृष्ण साहिब की जयंती को सेवा दिवस के रूप में
होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): हाल ही में गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल होशियारपुर जोन ने श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी की जयंती को फगवाड़ा के पास गुरु नानक मिशन नेत्रहीन वृद्ध आश्रम नंगल सपरोड़ में सेवा दिवस के रूप में मनाया। सबसे पहले श्री सुखमनी साहिब जी की बाणी के पाठ के बाद स्कूल के बच्चों और स्टडी सर्कल के ज़ोनल अध्यक्ष नवप्रीत सिंह मंडियाला ने कीर्तन के माध्यम से भाग लिया। अरदास के बाद स्कूल में रहने वाले गुरमति के विद्यार्थियों, अनाथों, बुजुर्गों और दृष्टिबाधित लडक़े-लड़कियों को दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली जरूरी वस्तुएं जैसे स्कूली बच्चों के लिए जोड़े (जूते+चप्पल), लंगर के लिए सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर हरविंदर सिंह नंगल ईशर, अरबिंद सिंह धूत स्टूडेंट काउंसिल और आस किरन ड्रग काउंसलिंग रिहैबिलिटेशन सेंटर होशियारपुर के प्रभारी रोहित बधन उपस्थित थे। गुरुनानक मिशन नेत्रहीन वृद्ध आश्रम की ओर से प्रबंधक मुख्तियार सिंह, गणेश सिंह एवं कनाडा निवासी परमजीत सिंह ने भरपूर सहयोग दिया।