हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक प्रचंड जीत भारतीय मतदाता के मूड और दृढ़ संकल्प को है दर्शाती : विजय रूपानी

कहा, तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत से देश में विपक्ष पस्त है. सभी चुनावी पंडित हुए ग़लत साबित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनेतिक शालीनता का एक बार फिर हुआ बढ़िया प्रदर्शन

चंडीगढ़,(केजी शर्मा): देश के तीन प्रमुख राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत ने विपक्ष को धराशायी कर दिया है और मतदाताओं और देश का मूड स्पष्ट है कि देश भाजपा की सक्रिय नीतियों में विश्वास करता है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व पर्यवेक्षक विजय रूपाणी तथा पार्टी के राज्य अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ ने कहा। यहां पार्टी मुख्यालय में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दोनों नेताओं ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में शानदार सफलता पर बोलते हुए कहा कि यह ध्यान देने योग्य है कि मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है और चुनावी पंडित गलत साबित हुए हैं।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इंडी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये नतीजे उनके लिए एक बुरा सपना है और पार्टी पंजाब में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. “जो नेता हमें छोड़कर चले गए, वे वास्तव में संकट में हैं। देश बार-बार भाजपा के लिए मतदान कर रहा है क्योंकि यह एकमात्र राजनीतिक दल है जो मतदाताओं से की गई अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करता है और पंक्ति में अंतिम व्यक्ति की समृद्धि में विश्वास करता है। “तीन राज्यों में इस सफलता के लिए हमारे प्रधान मंत्री श्री मोदी की राजनीतिक कुशलता महत्वपूर्ण रही है।” विजय रूपानी ने कहा जबकि सुनील जाखड़ ने कहा कि पार्टी पंजाब के मतदाताओं को जागरूक करने और भाजपा के बारे में स्वतंत्र राय बनाने के लिए अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को कोने-कोने तक पहुंचाएगी। रूपाणी और श्री जाखड़ की उपस्थिति में आज बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता पार्टी में शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी से लुधियाना से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके कमलजीत सिंह करवल व इनके साथ लुधियाना के सीनियर कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह काहलों, गुरप्रीत सिंह गोपी, जसप्रीत जस्सी, सुखदेव सिंह शीरा, परमिंदर सिंह रिंकू, मनदीप जिंदल व बटाला से पंजाब यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रहे नितिन शर्मा व उनकी पत्नी पूजा शर्मा जो बटाला से मौजूदा पार्षद हे आज भाजपा में शामिल हुए।