जंगल मनुष्य जीवन के लिए है बहुत जरूरी : लखविंदर पाल भुंबली
कहा, जंगल ही बनाते हैं पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित
बेडि़ंग में फायर सीजन पर चलाया जागरूकता अभियान
दातारपुर,(एसपी शर्मा): नजदीक के गांव बेडि़ंग में गर्मी के मौसम में अप्रैल से लेकर जून महीने तक फायर सीजन के मद्देनजर वन विभाग द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया। वन रेंज अफसर लखविंदर पाल भुंबली ने उपस्थित लोगों को बताया कि जंगल मनुष्य जीवन के लिए बहुत जरूरी है और जंगल ही पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जंगलों में आग लगने से पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है, अनगिनत वन्य जीव बेमौत मारे जाते हैं। कई पेड़ पौधों का अस्तित्व नष्ट हो जाता है और कार्बन डाईऑक्साईड तथा अन्य हानिकारक गैसें निकलती हैं। उन्होंने कहा कि जंगलों में कई प्रकार की वनस्पतियां व औषधीय पौधे हैं जो आग में जल कर राख हो जाते हैं। पेड़ पौधों से ही धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व है। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके। भुंबली ने कहा कि हमें जंगल में बीड़ी सिगरेट पीना नहीं चाहिए और यदि कहीं भी आग की घटना हो तो तत्काल वन विभाग या दमकल विभाग को सूचना दें। इस अवसर पर वन ब्लाक अफसर सुखदेव राज, रणजीत सिंह, अश्वनी कुमार, सुशील कुमार, अश्वनी कुमार, शाम लाल और गांव निवासी शामिल हुए।