केंद्र सरकार द्वारा करवाए विकास कार्यों के उद्घाटन करके आप सरकार के प्रतिनिधि लें रहे हैं सस्ती लोकप्रियता : संजीव मन्हास
दसूहा,(राजदार टाइम्स): विधानसभा के गांव बिसोचक्क मे भाजपा वर्करो की एक बैठक मंडल अध्यक्ष कैप्टन शाम से की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश कार्यकरणी सदस्य व जिला इंचार्ज जलंधर संजीव मन्हास विशेष रूप में उपस्थित हुए। मंडल अध्यक्ष कैप्टन शाम सिंह ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए राजिंदर मोनू को गांव बिस्सोचक्क को बूथ अध्यक्ष नियुक्त किया। संजीव मन्हास ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। हर तरफ गुंडागर्दी, चोरी और लूट पाट की घटनाओं का बोलबाला है। दो साल के अंदर पंजाब में कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आम पार्टी के प्रतिनिधि केंद्र सरकार द्वारा करवाए विकास कार्यों के उद्घाटन कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने दसूहा हलके में बड़े पैमाने पर विकास कार्य करवाए हैं और कई विकास कार्य चल रहे हैं। जिस तरह केंद्र सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के तहत संसारपुर कोलेस्टर बनाकर विकास कार्य करवाए। जिसमे इलाके की संपर्क सड़कें बनाई गईं, कम्यूनिटी सेंटर बनाए गए। ग्राम पंचायतों को करोड़ों का अनुदान देकर विकास किया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार रोजगार गारंटी योजना के तहत खेल पार्क बनाए जा रहे हैं। घर-घर नल मिशन के तहत तलवाड़ा से कंडी क्षेत्र के दसूहा, उडमुड़, शामचुरासी विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को घर बनाकर दिए जा रहे हैं। विधानसभा में सभी विकास कार्य केंद्र सरकार के फंड से ही हो रहे हैं। इन सभी केंद्र सरकार की योजनाओ के कार्य के उदघाटन पिछली सरकार मे कांग्रेस के नुमाइदो द्वारा किए गए।अब हास्यास्पद है कि दसूहा मे केंद्र के विकास कार्यों का उद्घाटन फिर से आप सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहा है और भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। मिन्हास ने कहा कि उन्हें आप सरकार हमे बताए कि विधानसभा दसूहा में पंजाब सरकार द्वारा अपने फंड से कोन सा विकास करवाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने बड़े पैमाने पर अनुदान देकर गांव में विकास कार्य कराये हैं। इसलिए दसूहा हलके में भाजपा के प्रति लोगों में काफी उत्साह है। आने वाले लोकसभा चुनाव में दसूहा से भाजपा को बड़ी बढ़त मिलेगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कैप्टन शाम, इंडस्ट्री सैल के जिला संयोजक अनिल शर्मा, मंडल महासचिव डिकी राणा, युवा अध्यक्ष सुमित राणा, कैप्टन करण सिंह, सर्वजीत सिंह लंबरदार, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रविंदर सिंह पप्पू, रघवीर सिंह, अंजना कुमारी, ज्योति, कमला रानी, दोलतराम, नरेंद्र शर्मा, बबीता शर्मा, सोनिया, मुनीशा कुमारी, रशपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।