गांवों के विकास के लिए नहीं होगी धन की समस्या : विधायक घुम्मण
बोले, क्षेत्र की सभी समस्याओं को जानते हैं भलीभाँती
कमाही देवी,(एसपी शर्मा): नजदीक के नारंगपुर, चमूही, पोहारी तथा लब्बर के विकास के लिए विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मण ने चैक सौंपे। करवाए गए एक संक्षिप्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मण ने कहा कि कंडी क्षेत्र के गांवों के विकास के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर गांव नारंगपुर के खेल मैदान के लिए 1.5 लाख रूपए, चमूही के लिए 1,5 लाख रुपए, गांव पोहारी के लिए एक लाख रुपए तथा लब्बर के लिए एक लाख 85 हजार रुपए के चैक वितरित किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का उन्हें पता है तथा एक-एक कर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याण की योजनाओं के चलते आप को पंचायत, जिला परिषद चुनाव तथा लोक सभा के चुनाव में जीत प्राप्त होगी। इस अवसर पर बलदेव कौर सरपंच मनजीत, बलवंत सिंह, होशियार सिंह, प्रकाश चंद, दिलावर सिंह, अंकिता कुमारी, सीमा कुमारी के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।