गाँव भीलोवाल में पुलिस व बदमाशों की हुई मुठभेड़
दोनों तरफ़ से लगभग 15 राउंड हुए फ़ायर : सर्बजीत बाहीया
तीन बदमाशों में से दो की टांगों पर लगी गोली
होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): कस्बा चब्बेवाल के नज़दीक गाँव भीलोवाल में आज सुबह पुलिस व तीन बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी जब्कि उनका तीसरा साथी पुलिस ने काबू कर लिया। जानकारी देते हुए मौके पर से एसपी (डी) सर्बजीत बाहीया तथा डीएसपी दलजीत सिंह खख्ख ने बताया कि आज सुबह से पुलिस ने भीलोवाल के आस-पास ट्रैप लगाया हुआ था। पुलिस को किसी मुख्बीर से सूचना मिमली थी कि पुलिस जिन बदमाशों को पिछले लगभग एक माह से ढूँढ रही है, जोकि कई वारदातों जैसे चब्बेवाल दुकान पर गोली चलाना तथा उसी दुकानदार के घर पर फ़ायरिंग व माहिलपुर पंप पर बंदूक़ के बल पर लूट व एवं कई मामलों में उनकी तालाश थी। वह बदमाशों क्षेत्र में ही घूम रहे हैं।
मुख्बीर अनुसार काले रंग स्कोर्पियो नंबर पीबी-10 बी क्यू 0451 बताई हुई जगह पर पहुँची तो उसमें से तीन बदमाशों बाहर निकले तो उन्होंने पुलिस को देखते ही लगभग आठ-नौ फ़ायर कर दिए। पुलिस ने भी जवाबी फ़ायरिंग की। मौके के हालातों को देखते हुए अन्य फ़ोर्स को भी बुलाया गया। उन्होंने बताया कि फ़ायरिंग दौरान इन तीनों बदमाशों में से मनराज सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी चब्बेवाल व नवजोत सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी जियाण को टांगों पर गोली लगी। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल होशियारपुर भेज दिया गया। जब्कि तीसरे बदमाश रविंद्र सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी जियाण को क़ाबू कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश चब्बेवाल संदेश पलाईवुड एंड ग्लास हाउस से फिरौती माँगने, उसकी दुकान व कुछ दिनों बाद उसके घर पर गोली चलाने तथा जिले में बंदूक दिखा कर पैट्रोल पंपों (हरियाणा व माहिलपुर) पर लूट करने के मामले में पुलिस को वांशित थे।