रामगढ़ में आरोग्य भारती ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया प्रेरित
कहा, बचत एक अच्छी आदत है और आपका बचाया हुआ पैसा आड़े वक्त आपके ही काम आएगा
दातारपुर,(एसपी शर्मा): सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ में कार्यकारी प्रिंसिपल संसार चंद की अध्यक्षता में आरोग्य भारती की टीम ने विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास हेतु स्वास्थ्य, योग, लघु बचत तथा सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित नैतिकता का पाठ पढ़ाया। योगाचार्य राज कुमार डोगरा ने बच्चों को विभिन्न योगासनों द्वारा मानसिक एकाग्रता, दृष्टि दोष निवारण, स्मरण शक्ति वर्धक तथा शारीरिक स्वास्थ्य के लिए कई आसनों का अभ्यास करवाया। डॉ.केवल कृष्ण भार्गव ने घरेलू नुस्खे बताए। उन्होंने कहा कि घर की रसोई में मिलने वाले अजवायन, हींग, सौंप, हल्दी, काली मिर्च, त्रिफला, गिलोय, हरड़, लौंग ईलायची, जायफल कई बीमारियों को दूर करते हैं और हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करते हैं। सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी सतपाल राणा ने बच्चों को लघु बचत योजनाओं के विषय में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बचत एक अच्छी आदत है और आपका बचाया हुआ पैसा आड़े वक्त आपके ही काम आएगा। आयुर्वेद के ज्ञाता वैद्य संजीव भारद्वाज ने बड़ी कुशलता से मंच संचालन करते हुए आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति, भारतीय संस्कृति व संस्कारों का महत्व विस्तार से बताया। संजीव भारद्वाज ने फास्ट फूड के दुष्प्रभावों के विषय पर जानकारी देते हुए बच्चों को नशों से दूर रहने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक अच्छा संस्कार युक्त युवा ही एक अच्छा नागरिक बन कर अपने समाज और राष्ट्र के प्रति जागरूक हो कर श्रेष्ठ नागरिक बन सकता है। संसार चंद तथा स्टाफ ने सभी गणमान्य लोगों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, प्रियंका, अनीता, आशा, सरिता, सुशील कुमार तथा छात्र उपस्थित थे।