मन्दिर गगन जी का टीला में पेयजल की नहीं रहेगी किल्लत : मुकेश रंजन
विशाल वाटर टैंक का किया काम शुरू
नंगल बिहालां,(एसपी शर्मा): पंजाब के सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित ऐतिहासिक पांडव कालीन शिवालय गगन जी का टीला मन्दिर में नए वाटर टैंक के काम का शुभारंभ किया गया। इस हेतु सुबह वैदिक मंत्रों द्वारा आचार्य गोल्डी शास्त्री ने उद्योगपति एवं दानवीर मुकेश रंजन से भूमि पूजन करवाया और भोलेनाथ के जयकारों के बीच शिलान्यास किया गया। फिर प्रसाद वितरण किया गया। मुकेश रंजन तथा पम्मा ज्वेलर दसूहा ने बताया कि पुराना वॉटर टैंक जोकि काफी खस्ता हाल में पहुंच चुका था और उसकी स्टोरेज क्षमता भी कम थी। श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद के कारण पेयजलापूर्ति में किल्लत हो रही थी। यहां तक कि महाशिवरात्रि पर्व पर यहां दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं की आमद होती है और पानी की समस्या न रहे इसलिए नए टैंक का निर्माण जरुरी हो गया था। उन्होंने बताया कि यह वाटर टैंक बड़ा विशाल बनेगा और पानी की सारी मुश्किल हल हो जाएगी। इस जगह पहुंचने के लिए लगभग 766 सीढियां चढ़ कर आना पड़ता है और इन सीढियां में जगह-जगह पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो सके। स्मरण रहे कि इस जगह चालीस फीट ऊंची भव्य शिवजी की मूर्ति भी मुकेश रंजन द्वारा ही बनवाई गई है। इस अवसर पर पम्मा ज्वेलर्स, पवन बस्सी, सरपंच नम्बरदार पप्पू, विनय वर्मा, एमआरसी इंजीनियर रोहित, मन्दिर अधिकारी दिलावर व अन्यों ने शिवशंकर के समक्ष नतमस्तक हो कर समूची मानवता के भले की कामना करते हुए जयघोष लगाए।