कहा, खेल में कभी भी नहीं खराब करना चाहिए आपसी संबंधों को
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): दास बैडमिंटन क्लब की तरफ से तीसरा तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। जिसके तीसरे दिन का शुभारम्भ नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेसी नेता सचिन समियाल ने किया। उंन्होने कहा कि इस प्रकार के खेल मैदान में युवाओ को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। आगे चलकर अपने मुकाम हासिल कर खेल जगत में पंहुच कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते है। उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेल खेलने की बात करते हुए बताया कि खेल में हार जीत तो होती रहती हैं। लेकिन खेल में कभी भी आपसी संबंध नहीं खराब करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर आम व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से थोड़ा बहुत समय खेलों आदि में भी लगना चाहिए। एक खिलाड़ी गांव स्तर पर खेलकर राष्ट्रीय स्तर तक की ऊंचाइयों को छू सकता है। जिससे माता-पिता का नाम तो रोशन होता ही है। वहीं अपने देश व प्रदेश का नाम भी चमकता है। उन्होंने क्लब को 51 सौ रूपये की नकद राशि भेंट की। क्लब के सदस्यों ने मुख्य मेहमान सचिन समियाल एवं गणमान्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर संग्राम सिंह, परजेश कोशल, परमिंदर प्लाहा, विकास महंत, रोहित शर्मा, निखिल बस्सी, राजन मरवाहा, तनुज उप्पल, एडवोकेट प्रभदीप सिंह, सचिन चौधरी, अमरीक सिंह, नवदीप कुमार आदि उपस्थित थे।