डीएम आदर्श पब्लिक सीनियर सकैंडऱी सकूल में की गई 25वां खेल मेला
मानसर,(राजदार टाइम्स):
डीएम आदर्श पब्लिक सीनियर सकैंडऱी सकूल में 25वें वार्षिक खेल मेले का आयोजन किया गया। खेल मेले का शुभरांभ गांव के सरपंच अमनदीप सिंह गोली व साथियों ने अपने कर कमलों द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिसिंपल गुलशन कुमार ऋृषिराज ने बताया कि इस खेल मेले में छात्रों ने कब्बड़ी, खो-खो, दौड़ 100 मीटर तथा दो सौ मीटर, क्रिकेट मैच, टंग आँफ वार आदि खेलों में बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। बच्चों में खेलों के प्रति बहुत ही उत्साह देखने को मिला। जिन्होंने बहुत ही उत्साह के साथ खेलों में हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों की दौड़े, बैलून रेस, लैमन रेस, सैक रेस आकर्षन का केन्द्र रही। छोटे-छोटे बच्चों ने इस खेल मेले को रंगारंग बना दिया। यह खेलें हर संस्था को मजबूत बनाती हैं। अपने सम्बोधन में सरपंच अमनदीप सिंह गोली ने कहा कि खेलों के बिना बच्चों में शरीरक विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। खेलें बच्चों को अनुशासन में रहना भी सिखाती हैं। खेल मेंले में पुलिस चौंकी भंगाला के प्रभारी रविन्द्र सिंह व हैड़ कांस्टेबल हरप्रीत सिंह ने भी अपना फर्ज निभाते हुए बच्चों को नशों से दूर रहने के लिए प्ररित किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर नशों से सुचेत रहने के लिए सैमिनार भी लगाए जाते है। इसी कड़ी के तहत यहां भी सैमिनार लगाया गया है। हर संस्था को ऐसे सैमिनार समय-समय पर लगाने चाहिए तथा बच्चों को नशों से बचने के लिए जागरूक करना चाहिए। इस समय पर चेयरपर्सन मैड़म स्नेह ऋृषिराज, प्रिंसिपल गुलशन कुमार ऋृषिराज, नरिन्द्रपाल चौहान, सनी जर्मन, तीन्द्रपाल सिंह, गुरमीत सिंह के अलावा स्कूल स्टाफ व अन्य लोग भी उपस्थित थे।