सरकारी मॉडल स्कूल 35 के खिलाड़ी अर्नव कंवर ने नेशनल स्कूल गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर चंडीगढ़ का नाम रौशन किया

चंडीगढ़,(शौर्य प्रताप सिंह राणा): सरकारी मॉडल स्कूल 35 चंडीगढ़ के ताइक्वांडो खिलाड़ी अर्नव कंवर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किये गये इंटर स्कूल स्टेट टूर्नामेंट 2024-25 में लड़कों के आयुवर्ग-17 (-63 वेट कैटेगरी) में गोल्ड मेडल जीतने कामयाब हुऐ थे। इसके बाद अर्नव ने विदिशा (मध्य प्रदेश) में दिनांक 08-11-2024 से 12-11-2024 को स्कूल गेम्स फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 68वें नेशनल स्कूल गेम्स 2024-25 सफलतापूर्वक भाग लिया। वहां अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार के खिलाड़ी को हराकर सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुए। अर्नव ने सिल्वर मेडल जीतकर नेशनल लेवल पर चंडीगढ़ का नाम रौशन किया। वह अब तक स्टेट लेवल पर तीन गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वहीं स्कूल के अन्य खिलाड़ी अर्श सिंह भी लड़कों के अंडर 14, एआईटीए (AITA) नेशनल टैलेंट सीरीज़ टूर्नामेंट 2024-25 सोलन में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुए। स्कूल के स्पोर्टस टीचर कुलदीप मेहरा ने बताया कि अर्नव ने पहले बैडमिंटन और फिर चेस में किस्मत आजमाई थी। लेकिन उनके समझाने और प्रेरित करने उपरांत ही अर्नव ने ताइक्वांडो में प्रैक्टिस शुरू कर अपने ही खेल में वापिसी कर शानदार प्रदर्शन किया। नेशनल में मेडल जीतने पर स्कूल की प्रिंसिपल निर्दोष कुमारी ने अर्नव कंवर और अर्श सिंह को मेडल पहना कर सम्मानित किया और स्पोर्ट्स टीचर को बधाई दी।