फगवाड़ा,(शिव कौडा): लायंस इंटरनैशनल 321-डी की नवगठित संस्था लायंस क्लब फगवाड़ा चैंपियन ने खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय लोहा मंडी रोड स्थित सूरी एग्रो फ्लोर मिल के समक्ष छुआरे वाले दूध का लंगर लगाया। क्लब प्रधान लायन संजीव सूरी की देखरेख में लगाये इस लंगर का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट 321-डी के चेयरमैन (पीस पोस्टर) लायन गुरदीप सिंह कंग एम.जे.एफ ने करवाया। उन्होंने क्लब के प्रयास की सराहना करते हुए सभी को खाटू श्याम जंयती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खाटू श्याम जी को हारे का सहारा माना जाता है। जीवन में जब भी निराशा का अनुभव हो तो खाटू श्याम जी का ध्यान करना चाहिये। उनकी कृपा से जीवन की हार भी जीत में बदल जाती है। लायन संजीव सूरी ने बताया कि खाटू श्याम जी महाभारत काल में पांडव पुत्र भीम के बेटे थे, जिन्हें भगवान श्री राम के पश्चात विश्व के दूसरे और सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर माना जाता है। उन्हें खुद उनके अलावा कोई दूसरा पराजित नहीं कर सकता था। उनके साथ दूध के चमत्कार की बात भी जुड़ी है। इसीलिए आज दूध का लंगर लगाया गया है। इस अवसर पर क्लब सचिव लायन दिनेश खरबंदा, कैशियर लायन अजय कुमार, पी.आर.ओ लायन सतविन्द्र सिंह भमरा, लायन हर्ष सूरी, लायन सुमित भंडारी, लायन करण अग्रवाल, लायन सारंग निश्चल, लायन विक्की चुंबर, लायन शशि कालिया आदि उपस्थित थे।