होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): फसली विभिन्नता को उत्साहित करने के लिए पंजाब में इस समय खरीफ-2024 के दौरान बोई जाने वाली खरीफ ऋतु की मक्की पर पंजाब सरकार की ओर से Agrimachinerypb.com पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जारी है। इस संबंधी डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मक्की के बीज पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए बीज के खरीद बिलों व इनपुट्स की अंतिम तिथि 25 जून 2024 से बढ़ा कर 10 जुलाई 2024 तक कर दी गई है। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना से प्रमाणित मक्की की किस्मों पर 100 रुपए प्रति किलो या खरीद का 50 प्रतिशत हो, के हिसाब से सब्सिडी किसानों को डी.बी.टी के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी। एक किसान को अधिक से अधिक 5 एकड़ भाव 10 पैकेट बीज पर ही सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी के लिए छोटे व मध्यमवर्गीय किसानों को पहल दी जाएगी। मुख्य कृषि अधिकारी डा. दपिंदर सिंह ने कहा कि मक्की का झाड़ अधिक लेने के लिए मक्की की बिजाई खेतों में मेढ़ पर करने की सिफारिश की जाती है। उनकी ओर से धरती के जल स्तर को बचाने के लिए व फसली विभिन्नता को उत्साहित करने के लिए मक्की की फसल किसानों के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इस वर्ष मक्की को उत्साहित करने के लिए मक्की की फसल का अच्छा भाव मिलने की संभावना है। किसानों को अपील है कि मक्की का अच्छा भाव प्राप्त करने के लिए इस को सूखा कर ही मंडी में बेचा जाए व मक्की को सूखाने के लिए गांव फुगलाना में स्थापित मक्की के ड्रायर का नजदीकी गांवों के किसान भरपूर लाभ लें। मक्की की फसल संबंधी अधिक जानकारी लेने के लिए किसान जिले के अंतर्गत कृषि विकास अधिकारी व ब्लाक कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।