सरल स्वभाव तथा महान विचारों वाले थे वाजपेयी : खन्ना

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर खन्ना ने कि ए श्रद्घासुमन अर्पित

खन्ना ने 14वीं लोकसभा में श्री अटल बिहारी वाजपेयी संग बिताए पलों को किया याद

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि 25 दिसम्बर 1924 जन्में महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार प्रधानमन्त्री रहे। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी  सरल स्वभाव तथा महान विचारों वाले थे। खन्ना ने वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे और 1968 से 1973 तक अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। अटल जी वह चार दशक भारतीय संसद के सदस्य थे, लोकसभा, निचले सदन, दस बार, और दो बार राज्य सभा, ऊपरी सदन में चुने गए थे। अटल ने अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक थे तथा आजीवन अविवाहित रहे। खन्ना ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के भारत का प्रधानमंत्री रहते वर्ष 1999 में जब पाकिस्तानी उग्रवादियों ने कारगिल क्षेत्र में घुसपैठ करके कई पहाड़ी चोटियों पर कब्जा कर लिया था तो अटल सरकार ने पाकिस्तान की सीमा का उल्लंघन न करने की अन्तरराष्ट्रीय सलाह का सम्मान करते हुए धैर्यपूर्वक किन्तु ठोस कार्यवाही करके भारतीय क्षेत्र को मुक्त कराया। खन्ना ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी तन मन से सच्चे देशसेवक थे जो भारतवासियों के प्रीय नेता हैं। खन्ना ने बताया कि देश के समर्पित अपने जीवन को त्याग कर अटल जी आज के दिन 16 अगस्त 2018 को प्रभु चरणों में विलीन हुए थे। ऐसे महान नेता के जाने पर पूरे विश्व में शोक की लहर दौड़ गई थी। खन्ना ने वाजपेयी के साथ बिताए पलों को सुस्मरण करते हुए बताया कि उनको वर्ष 2004 में 14वीं लोकसभा में अटल जी के साथ सांसद रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। खन्ना ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनको नमन करते हुए अपने श्रद्घासुमन अर्पित किए।