कोई अधिकारी काम के बदले पैसे मांगे तो हमें बताएं : विधायक घुम्मण
किया विभिन्न विभागों के दफ्तरों में औचक निरीक्षण
तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने तलवाड़ा स्थित विभिन्न विभागों के दफ्तरों में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों के साथ मिल कर उनकी समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ मुलाकात करते हुए उन्हें लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने व काम जल्दी करने की हिदायत दी। इस अवसर पर उन्होंने तहसील दफ्तर, फर्द केंद्र, सुविधा केंद्र, पटवारी दफ्तर सभी जगह लोगों के साथ मिलकर वार्तालाप किया। विधायक घुम्मण ने सभी लोगों को कहा कि पारदर्शी और जवाबदेह तथा ईमानदार प्रशासन देना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं है। यदि कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी काम करने के लिए पैसा मांगता है तो तत्काल हमें सूचित करें। इस अवसर पर विक्रांत ज्योति, किशोरी लाल, अंकुश सूद, रमन हलेड, राजा तलवाड़ा, रवि कुमार, जगदीप सिंह, दिलीप सिंह, प्रिंस गिल, सुशांत कुमार, शिवम तलुजा तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।