मुकेरियां,(शौर्य प्रताप सिंह राणा): कैम्ब्रिज ओवरसीज़ स्कूल में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव व बाल दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। स्कूल में करवाया गया यह कार्यक्रम प्रिंसिपल मोनिका ठाकुर के नेतृत्व में बहुत ही उत्साह से हुआ। करवाए गए कार्यख्रम में स्कूल के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के अवसर पर स्कूल के छात्रों ने जपजी साहिब का पाठ किया। छात्रों को प्रसाद वितरण किया और गुरु नानक देव जी के जीवन व उनके संदेशों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, छात्रों ने पंजाबी संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

उपरांत पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर स्कूल के छात्रों ने उनके जीवन व उनके योगदानों पर प्रकाश डाला। छात्रों ने पंडित नेहरू के बाल दिवस के महत्व को भी समझाया और बच्चों के विकास के लिए काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। स्कूल के एम.डी सचिन सम्याल तथा चेयरपर्सन शिखा सम्याल ने बच्चों को गुरुपूर्व और बाल दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें हमारे महान नेताओं और संतों के जीवन तथा उनके संदेशों को याद करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी को बधाई दी एवं छात्रों को उनके सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया।