विद्यालय में यह नया बैडमिंटन कोर्ट छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास को करेगा प्रोत्साहित
एक ही समय में एक साथ खेल सकती हैं 6 टीमें
दसूहा,(राजदार टाइम्स): विकासशील दृष्टि को आधार बना कर स्थापित किए गए कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल बच्चों के सर्वपक्षीय विकास को प्रत्येक क्षण ध्यान में रखता है। स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल जगत की पहचान भी करवाई जाती है, ताकि बच्चे परिवर्तनशील संसार में अपने अस्तित्व की अलग पहचान बना सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल में नवीन बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल तथा सी.ई.ओ राघव वासल उपस्थित हुए। स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल ने अपने शुभ हाथों से बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया। इसमें कुल 6 कोर्ट हैं, जिस में एक ही समय में 6 टीमें एक साथ खेल सकती हैं। उद्घाटन के दौरान चेयरमैन संजीव कुमार वासल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे विद्यालय का उद्देश्य न केवल शैक्षिक स्तर पर छात्रों का विकास करना है, बल्कि उन्हें खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर देना है। इस नए बैडमिंटन कोर्ट के उद्घाटन से छात्रों को खेल कूद में अपनी क्षमताओं को और बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। विद्यालय में यह नया बैडमिंटन कोर्ट छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करेगा।

स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी गुप्ता ने कहा कि इस तरह की सुविधाओं से छात्रों में टीम भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है, जो उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद करती है। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने बैडमिंटन खेलते हुए अपनी ऊर्जा और उत्साह का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि इस कोर्ट का इस्तेमाल सभी छात्रों द्वारा किया जा सके और भविष्य में बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर वासल ऐजूकेशन के प्रधान के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेज़ीडेंट श्रीमती ईना वासल, सी.ई.ओ राघव वासल तथा डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा किये छात्रों के लिए एक सकारात्मक कदम है। जिससे स्कूल के विद्यार्थी खेल जगत में भी ऊँचाईयों के शिखर पर पहुँच सकेंगे।