दसूहा,(राजदार टाइम्स): कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल एक प्रमुख शैक्षिक संस्थान है जो शैक्षिक उत्कृष्टता, नैतिक अखंडता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।विद्यालय अपने छात्रों को एक संपूर्ण और समृद्ध शैक्षिक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे वे आत्मनिर्भर, सक्षम और संवेदनशील नागरिक बन सकें।इसी बात को ध्यान में रखते हुए कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में श्री गुरू नानक देव जी का प्रकाशोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में विशेष सभा आयोजित की गई। पंच प्यारों के नेतृत्व में श्री गुरू ग्रंथ साहिब का स्कूल परिसर में अगमन हुआ। स्कूल में श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। पाठ की समाप्ति के पश्चात् स्कूल के छात्र एवं छात्राओं द्वारा शब्र्द कीर्तन तथा समस्त जीवों के भले के लिए अरदास की गई। आयोजन में अभिभावकों और स्थानीय समुदाय के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था।

जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया। समापन के पश्चात् सभी को कड़ाह प्रसाद बाँटा गया और स्कूल में उपस्थित सभी लोगों के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया।लंगर प्रथा के साथ समाज में परंपरागत एकता और सामुदायिक जिम्मेदारी की भावना जाग्रत होती है। स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी गुप्ता ने बच्चों को गुरू नानक देव जी की गुरूवाणी से सीख लेने का संदेश दिया। उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी के प्रमुख उपदेशों—सत्य, समानता, निस्वार्थ सेवा और मानवता के प्रति करुणा—पर अपने विचार साझा किए और कहा कि गुरूओं के सिद्धांतों पर चलने से जीवन धन्य हो जाता है। वासल एजूकेशन के प्रधान के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेज़ीडेंट श्रीमती ईना वासल, सी.ई.ओ राघव वासल तथा डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल ने सभी को गुरू पर्व की  शुभकामनाएँ दी तथा कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर विचार करने और शांति, समानता एवं मानवता की सेवा के संदेश को फैलाने का यह एक अच्छा अवसर है। स्कूल बच्चों के लिए समय -समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ताकि उनके विद्यार्थियों को जीवन में सही मार्गदर्शन मिल सके।