दसूहा,(राजदार टाइम्स): भारतीय परंपराओं और संस्कृतियों के अनुसार कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में नवरात्रि उत्सव बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया। इस उत्सव की शुरूआत देवी नवदुर्गा कीपूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन से की गई। इस कार्यक्रम में किंडरगार्टन से लेकर कक्षा प्रथम तक के बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे, पूरे स्कूल को रंगोली तथा फूल मालाओं से सजाया गया। स्कूल में नवरात्रि का उत्सव मनाने के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का तथा गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। स्कूल में बच्चों के माता-पिता के लिए डांडिया और गरबा जैसे नृत्यों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता संपंन होने के पश्चात् कुछ अभिभावकों को सम्मानित भी किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी गुप्ता ने तथा स्कूल के प्राइमरी हैड श्रीमती शोर्बरी घोष ने सभी को नवरात्रों की हार्दिक बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी.गुप्ता ने कहा कि आज का यह नवरात्रि उत्सव अभिभावकों के लिए रखा गया था। जिसमें सभी बच्चों के माता-पिता ने बढ़चढ़ कर भाग लिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन करवाते रहेंगे ताकि अभिभावक तथा आने वाली पीढ़ी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जाने और अपनी सांस्कृतिक विरासत की जड़ों से जुड़े रह सकें।
इस अवसर पर वासल ऐजूकेशन के प्रधान के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन श्रीसंजीव कुमार वासल, वाईस प्रेज़िडेंट श्रीमती ईना वासल, सी.ई.ओ श्रीराघव वासल तथा डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल ने सभी को नवरात्रि उत्सव की बहुर्तबहुत शुभकामनाएँ दी।इसके साथ ही स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल ने कहा कि स्कूल अभिभावकों के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा जिससे स्कूल और अभिभावकों के संबंध घनिष्ठ बने रहें।