दसूहा,(राजदार टाइम्स): वासल एजूकेशन अपने छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ–साथ बच्चों के लिए कई सुविधाएँ और कई कार्यक्रम भी समय–समय पर आयोजित करता रहता है। इसी के तहत वासल एजूकेशन ने समय की जरूरतों को समझते हुए और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए 4 दिवसीय एक्सेस यूएसए थ्रू ट्रेन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस  प्रोग्राम के लिए प्रोफेसर जॉनाथन वीवर जोकि यूएसए से आए हैं तथा यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेट्रायट मर्सी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर है। प्रोफेसर जॉनाथन वीवर मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एक प्रतिष्ठित संकाय सदस्य हैं, जो स्टैटिक्स, डायनेमिक्स, वाहन डायनेमिक्स, रोबोटिक्स, मशीन डिज़ाइन और सिस्टम इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रम पढ़ाते हैं।उनकी व्यापक शोध रुचियों में रोबोटिक्स, वाहन डायनेमिक्स, प्रयोगों का डिज़ाइन, मज़बूत डिज़ाइन, नवाचार और उत्पाद विकास प्रक्रिया शामिल हैं। प्रोफेसर जॉनाथन वीवर ने कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा में 22 जुलाई से 25 जुलाई तक 4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया तथा एक्सेस यूएसए थ्रू ट्रेन प्रोग्राम के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार छात्र इस कार्यक्रम के द्वारा भारत में रहते हुए अपनी यहाँ की पढ़ाई के साथ साथ विदेश में ऑन लाइन कोर्सस कर सकते हैं तथा ये कोर्सस करने के बाद वे विदेश जाकर अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा को भी जारी रख सकते हैं। वासल एजूकेशन और एक्सेस यूएसए ने एक्सेस यूएसए थ्रू ट्रेन प्रोग्राम के माध्यम से हमारे छात्रों को एक अतिरिक्त कैरियर प्लानिंग अवसर प्रदान किया है। इस अभूतपूर्व शैक्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को माडर्न बिजनेस एंड फाइनेंस में मूलभूत ज्ञान प्रदान करना है।इस कार्यक्रम के द्वारा छात्र मॉडर्न बिजनेस एंड फाइनेंस मार्किटस को एक्सपलोर करने की शुरूआत कर सकते हैं, जैसे बैंकिंग, वित्त, बीमा, उद्यम जोखिम प्रबंधन, साइबर सुरक्षा और धोखाधड़ी का पता लगाने के विभिन्न पहलुओं द्वारा निभाई गई भूमिका की जाँच कर सकते हैं।कार्यशाला के बाद, छात्रों के पास एक या अधिक ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में जारी रखने का विकल्प होगा, जो सभी प्रारंभिक कार्यशाला पर आधारित होंगे। ये पाठ्यक्रम हैं- व्यवसाय की बुनियादी बातें बीमा और जोखिम प्रबंधन साइबर सुरक्षा का परिचय इत्यादि होंगे। प्रोग्राम के पहले तीन दिन विद्यार्थियों के लिए थे तथा चौथा दिन अभिभावकों के लिए था। पहले दिन प्रोफेसर जॉनाथन वीवर ने बच्चों को बिजनेस से संबंधित बहुत सी ज्ञानवर्धक बातें बताईं। जैसे कि किसी भी बिजनेस के लिए हमें कसटम्र्स के हित को प्रमुखता देनी चाहिए। प्रत्येक कार्य के लिए समय की अहमियत को पहचानना बहुत जरूरी है। समस्या जैसी भी हो उसका समाधान स्वयं निकालने का प्रयास करना चाहिए।किसी भी कार्य को करते हुए कभी भी गलतियों से डरना नहीं चाहिए। दूसरे दिन उन्होंने बच्चों के साथ बहुत सी एक्टीविटिस भी की तथा बच्चे  एक्टीविटिस के दौरान बहत उत्साहित नज़र आ रहे थे।तीसरे दिन उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए अलग अलग रणनीतियों के बारे में समझाया।चौथे दिन बच्चों के अभिभावकों के मन में एक्सेस यूएसए थ्रू ट्रेन प्रोग्राम के संबंध में जो भी प्रश्न थे उन पर चर्चा की गई।प्रोफेसर जॉनाथन वीवर ने अभिभावकों की सभी शंकाओं तथा इस प्रोग्राम की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। प्रोफेसर जॉनाथन वीवर ने बताया कि इस प्रोग्राम में पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय स्तर के होंगे, जिसमें छात्र क्रेडिट अर्जित करेंगे जो वास्तविक विश्वविद्यालय प्रतिलेखों पर दिखाई देंगे।इस कार्यक्रम की खासियत यह है कि जब बच्चे पाठ्यक्रम से संबंधित कुछ निश्चित मानदंडों को पूरा करेंगे,तो पार्टनर विश्वविद्यालयों में प्रवेश की गारंटी होगी, जो अपने विशेष कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध हैं– बीमा और उद्यम जोखिम प्रबंधन के लिए ओलिवेट विश्वविद्यालय और साइबर सुरक्षा में डेट्रॉइट मर्सी विश्वविद्यालय। इन पाठ्यक्रमों को पूरा करने के बाद, जो छात्र अध्ययन के इन क्षेत्रों में से किसी एक में यदि पूरी तरह से शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें विश्वविद्यालय प्रगति पथ में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जिसे हम “थ्रू ट्रेन” कहते हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को बहुत से विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश करने का अवसर प्रदान होगा।जिनमें एड्रियन कॉलेज, एल्बियन कॉलेज, अल्मा कॉलेज, एंड्रयूज यूनिवर्सिटी, एक्विनास कॉलेज, केल्विन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ डेट्रॉइट मर्सी, हिल्सडेल कॉलेज, होप कॉलेज, कालामाज़ू कॉलेज, मैडोना यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ ओलिवेट, सिएना हाइट्स यूनिवर्सिटी, स्प्रिंग आर्बर यूनिवर्सिटी इत्यादि शामिल है।इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया।इस कार्यशाला में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को स्र्टीफिकेट भी प्रदान किए गए। बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल मेनेजमेंट तथा प्रिंसिपल श्री ओ.पी.गुप्ता का तहेदिल से धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें स्कूल में बच्चों के भविष्य निर्माण से संबंधित इतनी महत्त्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल ओ.पी गुप्ता ने  प्रोफेसर जॉनाथन वीवर का धन्यवाद किया तथा वासल ऐजूकेशन के प्रधान के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेज़ीडेंट श्रीमती ईना वासल, सी.ई.ओ राघव वासल तथा डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल ने कहा कि वे हमेशा बच्चों की भलाई के लिए इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।

Previous articleबिजली बिलों का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को मिले क्लास वन दर्जा : दीपक
Next articleसैनिक कल्याण विभाग द्वारा कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाई जाएगी