विद्यार्थियों ने मैथ्स की परीक्षा में प्राप्त किए 60 गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस तथा 1 गोल्ड मैडल ऑफ़ डिस्टींक्शन

दसूहा,(राजदार टाइम्स): वासल ऐजूकेशन ग्रुप द्वारा संचालित कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल अपनी उपलब्धियों और बढ़िया शिक्षा प्रणाली के कारण दिन–प्रति–दिन सफलता की ऊँचाइयों को छू रहा है। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने एस.ओ.एफ की मैथ्स की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। एस.ओ.एफ की मैथ्स की परीक्षा में कैम्ब्रिज स्कूल दसूहा के प्रथम कक्षा के अरमान राजपूत, युवांश, अंशनूर कौर, कृषिका, मनसीरत कौर, रूतवी तथा जपरीत कौर ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया।कक्षा दूसरी में से अगन्या ठाकुर, भवनूर सिंह, कुश, दलिशा शर्मा, अनव वर्मा, गोरांश बस्सी, मन्नतप्रीत कौर, अभयवीर सिंह, जपनूर कौर, रवनीत सिंह, गोरिका सिंह ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस तथा गुरफतेहवीर सिंह ने गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टींक्शन प्राप्त किया। कक्षा तीसरी में से कृष्नम महाजन, नमृत कौर, माधव ठाकुर, हरमनदीप सिंह, सोहम सचदेवा, राजवीर सिंह, अर्शवीर सिंह, सवरीन कौर तथा मनकीरत कौर ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। कक्षा चौथी में से हरकीरत सिंह विरक, सहजदीप सिंह, सीरत, सुखराज सिंह, सुहानी, सक्षम भाटिया तथा परमीत ढींगरा ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया।कक्षा पाँचवीं में से आदिश ठाकुर, आरव मंडल, अयान चितकारा, सानवी महाजन, लभिका, सक्षम कौशल, महक ठाकुर, दक्ष, सम्राट डडवाल तथा शिवम ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। कक्षा छठी में से विराज प्रताप सिंह, हितांश गोयल, वीरप्रताप सिंह, करनवीर सिंह तथा मनवीर सिंह ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया।कक्षा सातवीं में से सुखमदीप सिंह, जपसीरत कौर, माधवी राणा तथा परनिका ठाकुर ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया।कक्षा आठवीं में से अवलीन कौर, जानवीर सिंह तेजी तथा माधव शर्मा ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। कक्षा नौवीं में अखिलेश वालिया, सक्षम महाजन तथा सक्षम शर्मा ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया।कक्षा दसवीं में से संचित शर्मा ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। स्कूल के प्रिंसीपल ओ.पी गुप्ता ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उनको शाबाशी दी तथा कहा कि वो भविष्य में भी इसी प्रकार की परीक्षाओं में भाग लेकर अपने ज्ञान में वृद्धि करते रहें। ऐजूकेशन ग्रुप के प्रधान के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेज़ीडेंट श्रीमती ईना वासल, सीईओ राघव वासल तथा डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल ने भी विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सबको बधाई दी तथा कहा कि बच्चों को सदैव ऐसी परीक्षाओं में भाग लेते रहना चाहिए।