विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 56 गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस तथा 5 गोल्ड मैडल ऑफ़ डिस्टींक्शन
दसूहा,(राकेश राणा): वासल एजूकेशन ग्रुप द्वारा संचालित कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल अपनी उपलब्धियों और उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली के कारण दिन-ब-दिन सफलता की ऊँचाइयों को छू रहा है। स्कूल हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है। स्कूल के विद्यार्थियों ने एस.ओ.एफ साईंस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा के कक्षा पहली के आदविक सिंह मेहरा, अमृतजोत सिंह और नवताज सिंह ने एस.ओ.एफ साईंस की परीक्षा में गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस व मनसीरत कौर ने गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टींक्शन प्राप्त किया। कक्षा दूसरी के माणिक राणा, अभयवीर सिंह व रवनीत सिंह ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस और गुरफतेहवीर सिंह ने गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टींक्शन प्राप्त किया। कक्षा तीसरी के नमृत कौर, नायशा गुप्ता तथा गुरनूर सिंह ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। चौथी कक्षा के सहजदीप सिंह ने गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टींक्शन, सुहानी, गुरफतेह सिंह, अथर्व मिन्हास, पवनीत कौर और आयूष डोगरा ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। कक्षा पाँचवीं की सहजलीन कौर ने गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टींक्शन, सानवी महाजन, सहजरूप सिंह, अलीशा गौतम, गुरमिलाप कौर, जसप्रीत, मनमीत कौर, परेक्षा, पायल और प्रिशिता ने गोल्ड ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। छठी कक्षा से एशमीत सिंह, भावेश राणा, देवांश मिन्हास, हितांश गोयल, शौर्यवीर सिंह, वीरप्रताप सिंह और करणवीर सिंह ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया।कक्षा सातवीं से अनन्या जैन ने गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टींक्शन, सुहाना कौर, भवदीप सिंह औलख, तेजबीरपाल सिंह, जपसीरत कौर, अबीर सिंह मुल्तानी, रिशान संधू, परनिका ठाकुर, पावनी शर्मा, अंजलि और करणवीर सिंह ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। कक्षा आठवीं के देवम अरोड़ा, धैर्य नंदा, जुझार सिंह संधू, सक्षम डोगरा, जानवीर सिंह तेजी, कृष्नव आनंद और जतिन मेहता ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। कक्षा नौवीं से अखिलेश वालिया, रयान सिंह गुलेरिया, सक्षम महाजन, विनायक, सक्षम शर्मा और रोहिनी ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। कक्षा दसवीं के संचित शर्मा, जपजीत सिंह और मुस्कान कौर ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया। स्कूल के प्रिंसिपल ओ.पी गुप्ता ने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए उनकी सराहना की तथा कहा कि वे भविष्य में भी ऐसी परीक्षाओं में भाग लेकर अपना ज्ञान बढ़ाते रहें। इस अवसर पर वासल ऐजूकेशनग्रुप के अध्यक्ष के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेज़ीडेंट श्रीमती ईना वासल, सी.ई.ओ राघव वासल तथा डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल ने भी सभी छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा कहा कि बच्चों को ऐसी परीक्षाओं में हमेशा भाग लेना चाहिए।

Previous articleएसपीएन कॉलेज के छात्र पंजाब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए सम्मानित
Next articleनेहरू युवा केंद्र होशियारपुर द्वारा भंगाला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबले करवाए