दसूहा,(शौर्य प्रताप सिंह राणा): कैब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के किंडरगार्टन विभाग ने हाल ही में अभिभावकों के लिए एक परिवर्तनकारी क्लासरूम स्टूडियो अनुभव आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें प्रारंभिक बचपन की शिक्षा का प्रत्यक्ष अनुभव देखने का अवसर मिला। इस नवाचारी पहल ने अभिभावकों को यह समझने का मौका दिया कि किस तरह छोटे बच्चों की देखभाल की जाती है। उनके विकासात्मक जरूरतों को पूरा किया जाता है, और उनके शैक्षिक आधार को सटीकता व देखभाल के साथ तैयार किया जाता है। अभिभावकों ने अत्यधिक उत्साह एवं खुशी व्यक्त की, जब उन्होंने देखा कि कैसे प्रगतिशील शिक्षाशास्त्र व अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर बच्चों के विभिन्न संवेदी अनुभवों को जोड़ा गया। इंटरएक्टिव गतिविधियों से लेकर तकनीक-सक्षम शिक्षण रणनीतियों तक, इस अनुभव ने स्कूल की समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने की प्रतिबद्धता को उजागर किया।
इस कार्यक्रम में सम्मानित ने तृत्व के सदस्य भी उपस्थित थे। जिनमें डॉ.फारूक वासिल, चीफ एकेडमिक ऑफिसर (मुख्य शैक्षणिकअधिकारी), श्रीमती स्वाति, शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य ओ.पी गुप्ता और श्रीमती शॉर्बरी घोष, प्राथमिक विभाग की प्रमुख शामिल थीं। उनकी उपस्थिति ने शिक्षा में नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। इस अवसर पर वासल एजूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष के.के वासल, चेयरमैन संजीव कुमार वासल, प्रेजिड़ेंट श्रीमती ईना वासल, सी.ई.ओ राघव वासल तथा डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल भी उपस्थित थे। चेयरमैन संजीव कुमार वासल ने कहा कि कैब्रिज इंटरननैशनल स्कूल दसूहा हमेशा नवीन विचारों के साथ आगे बढ़ रहा है, जो बच्चों में महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने और भविष्य के लिए तैयार करने में सहायक हैं। यह क्लास रूम स्टूडियो पहल इसके इस दृष्टिकोण का प्रमाण है कि हर बच्चे के लिए शिक्षा एक आनंददायक और प्रभावी यात्रा होनी चाहिए।