स्कूल में करवाई गई गतिविधियों ने बच्चों में उत्साह और रचनात्मकता का किया संचार
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): कैंब्रिज ओवरसीज स्कूल के प्रांगण में लोहड़ी का पर्व बड़े धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों व शिक्षकों ने मिलकर लोहड़ी के महत्व एवं परंपराओं पर प्रकाश डाला। सभा में सभी ने मिलकर सुख-समृद्धि की कामना की और सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया।

किंडरगार्टन से कक्षा पांँच तक के छात्रों ने पंजाबी परिधान पहनकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिससे माहौल पूरी तरह से पारंपरिक व रंगीन हो गया। छात्रों ने पंजाबी संस्कृति को उजागर करते हुए पारंपरिक पंजाबी व्यंजनों का भी मिलकर आनंद लिया। कार्यक्रम में छात्रों ने पंजाबी लोकगीत गाए और भांगड़ा व गिद्दा जैसे पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही किंडरगार्टन के बच्चों के लिए भी विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें पतंग बनाना, हैंड प्रिंट बोनफायर, फ्री हैंड ड्रॉईंग व डांस शामिल थे। इन गतिविधियों ने बच्चों में उत्साह और रचनात्मकता का संचार किया। स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका ठाकुर ने छात्रों को लोहड़ी के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी तथा सभी को इस पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के एम.डी.सचिन सम्याल व चेयरपर्सन शिखा सम्याल ने शिक्षकों एवं छात्रों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों को अपनी संस्कृति से जोडऩे का माध्यम बनते हैं, बल्कि आपसी प्रेम व सौहाद्र्र का संदेश भी देते हैं। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाउ व छात्र भी उपस्थित थे।