मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): कैंब्रिज ओवरसीज स्कूल में शिक्षकों के कौशल विकास व शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से  ई-डैक आधारित प्लेटफार्म द्वारा दो दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध रिसोर्स पर्सन मैडम मुक्ता द्वारा किया गया। जिन्होंने अपने व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता से शिक्षकों को प्रेरित किया।कार्यशाला में शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों, छात्रों की विविध आवश्यकताओं को समझने तथा इंटरएक्टिव लर्निंग टूल्स का उपयोग करने के बारे में गहन जानकारी दी गई।

मैडम मुक्ता ने शिक्षकों को शिक्षा में वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने और 21वीं सदी के कौशल विकसित करने के व्यावहारिक उपाय सुझाए। कार्यक्रम दौरान शिक्षकों ने चर्चा, प्रश्नोत्तर सत्र और विभिन्न प्रकार की समूह गतिविधियों में भाग लिया। जिससे उन्हें अपनी शिक्षण पद्धतियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उपयोगी सुझाव मिले।प्रिंसिपल मोनिका ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यशाला से शिक्षकों को नई शिक्षा नीति को धरातल में उतारने के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। यह एक सांझा प्रयास है जो शिक्षा के क्षेत्र में अद्यतन और समृद्धि को बढ़ावा देता है। स्कूल के एम.डी सचिन सम्याल एवम चेयरपर्सन शिखा सम्याल ने इस कार्यशाला को अत्यंत सफल बताते हुए कहा कि यह शिक्षकों को उनके पेशेवर विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है। कार्यशाला के अंत में, शिक्षकों ने इस पहल के लिए स्कूल और ई-डैक टीम का आभार व्यक्त किया। भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रमों की उम्मीद जताई।