मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): कैंब्रिज ओवरसीज़ स्कूल में दिवाली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में कक्षा चौथी से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। समारोह का आरंभ ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात गणेश वंदना की गई। करवाए घए समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा श्री राम जी के वनवास के पश्चात अयोध्या लौटने तथा उनके राजतिलक के दृश्य को बड़े ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किए गए। स्कूल के बच्चों ने दिवाली के इस उत्सव डांडिया नृत्य तथा श्री राम जी के भजन भी प्रस्तुत गए। इसके पश्चात बच्चों ने ग्रीन दिवाली पर एक नाटकीय प्रस्तुति भी दी। छात्रों द्वारा दिवाली के उत्सव के साथ-साथ बंदी छोड़ दिवस भी मनाया गया। जिसमें श्री हरि गोबिंद सिंह जी द्वारा ग्वालियर के किले में से 52 राजाओं को रिहा करवाने के दृश्य को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। छात्रों के द्वारा शब्द गान भी किए गए। दिवाली के इस भव्य समारोह में कैप्टन रणजीत सिंह, युग ठाकुर व अनुराधा मुख्य अतिथि के रुप में पधारे। उन्होंनें बच्चों की अद्भुत प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें दिवाली की बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के एम.डी सचिन सम्याल तथा चेयरपर्सन शिखा सम्याल ने बच्चों को दिवाली की बधाई दी तथा उनके द्वारा की गईं प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएंँ दीं। प्रधानाचार्या मोनिका ठाकुर ने भी बच्चों को दिवाली की बधाई दी तथा उन्हें इस पर्व की महत्वता के बारे में बताते हुए ग्रीन दिवाली और सेफ़ दिवाली मनाने की सीख दी।