कैंब्रिज ओवरसीज़ स्कूल में मनाया गया ‘विजयदशमी’ का त्योहार

मुकेरियां, (राजदार टाइम्स): कैंब्रिज ओवरसीज़ स्कूल में दशहरे का त्योहार हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस दिन की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से की गई जिसमें किंडरगार्डन से लेकर बारहवीं  तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। तत्पश्चात कक्षा पहली से लेकर तीसरी तक के विद्यार्थियों द्वारा दशहरे के पर्व पर  रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। इस कार्यक्रम में चेयरपर्सन शिखा सम्याल और एम.डी. सचिन सम्याल अतिथि के रूप में विशेष रूप से पधारे। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। किंडरगार्टन के बच्चों ने बुराई पर अच्छाई की जीत जैसी प्रेरणादायक कहानियाँ, रावण दहन, हस्तकला और मनोरंजक गतिविधियों द्वारा इस पर्व को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया। कक्षा (1-3) के बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम में दशहरे के पर्व से संबंधित कविताएंँ, मां दुर्गा द्वारा महिषासुर वध और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का वनवास, सीता माता जी का हरण और रावण वध जैसी रामायण की नाटकीय झलकियाँ प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम का समापन कंजक पूजन से किया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन  शिखा सम्याल ने बच्चों को दशहरे की बधाई दी तथा उनके द्वारा की गईं प्रस्तुतियों की सरहाना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका ठाकुर ने भी बच्चों को दशहरे की बधाई देते हुए उन्हें इस पर्व की महत्वता के बारे में बताते हुए सत्य और अच्छाई पर चलने की सीख दी। अंत में बच्चों ने ‘‘जय श्री राम” के नारे लगाए जिससे विद्यालय का परिसर श्री राम के भजनों से गूंज उठा।