फिट बाइकर क्लब द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय : डा.अनुप कुमार

सचदेवा स्टाक्स के कार्यालय में किया गया तीसरा रक्तदान कैंप आयोजित

होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): समाज के हर वर्ग को रक्तदान अभियान में शामिल होना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचाने में मदद करता है। यह प्रगटावा फिट बाइकर क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा ने तीसरे रक्तदान कैंप जोकि सचदेवा स्टाक्स के हेड आफिस में लगाया गया वहा पर किया गया। बता दे कि क्लब द्वारा पहले ही 2 शिविर लगाए जा चुके हैं और आज क्लब द्वारा सिविल अस्पताल के सहयोग से लगाए गए कैंप में 66 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। इस मौके पर मुखय अतिथि के तौर पर पहुंचे डा.अनूप कुमार प्रधान डीएवी कालेज प्रबंधन समिति ने कहा कि फिट बाइकर क्लब द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समाज के लिए अपना योगदान देना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंच सके। संजीव जैन और प्रोफेसर आर.एम घई गैस्ट अतिथि के रूप में पहुंचे और क्लब के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। शिवालिक हाइकिंग एंड ट्रैकिंग क्लब के सदस्यों, जिसमें जसविंदर सिंह मौजूद थे ने रक्तदान किया। कैंप के दौरान 5 पति-पत्नी और पिता-पुत्र ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर सिविल अस्पताल की टीम में ब्लड बैंक प्रभारी डा.गुरिका, डा.हरजीत सिंह, डा.दिलावर सिंह, संदीप सिंह, साहिल कुमार, करण, राकेश और फिट बाइकर क्लब से मुनीर नाजर, अमरेंद्र सैनी, केशव कुमार, तरलोचन सिंह, गुरमेल सिंह, उत्तम सिंह साबी, सौरव शर्मा, शिवांजलि, अमनदीप कौर भी मौजूद थे।

Previous articleआप सरकार ने शिक्षा का स्तर उठाया ऊंचाः डा.राज कुमार
Next articleचुनाव निशान पंजे का बटन दबा कर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग दें वोटर : धालीवाल