बेगमपुर एक्सप्रैस ट्रेन का होने जा रहा है ठहराव मुकेरियां में, बनेगा गांव चक्क अल्ला बख्श में अन्डर पास : विधायक जंगीलाल महाजन/अजय कौशल सेठू
किसानों की सुविधआ के लिए बनेगा खाद का यार्ड, शैलर वालों को भी होगा लाभ
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश से मिले दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर
कहा, नहीं छोड़ी जाएगी क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर
मुकेरियां,(राकेश राणा): विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जा रही। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। यह शब्द विधायक जंगी लाल महाजन व भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कौशल सेठू ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर गत दिनों केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा केन्द्रीय वाणिज्य, उद्योग राज्य मंत्री व होशियारपुर से सांसद सोम प्रकाश से दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर जा कर मिले। जहाँ उन्हें विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत करवाया तथा एक ज्ञापन भी दिया। विधायक जंगी लाल महाजन व अजय कौशल सेठू ने बताया कि दोनों ही केन्द्रीय मंत्रियों ने तुरन्त ही क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए उनकी सभी मांगों को तुरन्त ही मान लिया व उनके समधान के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए तांकि तुरन्त उन पर काम शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के फाटक संख्या 107 नजदीक गांव चक्क अल्ला बख्श में एक अन्डऱ पास बनाने के लिये अधिकारियों को कहा। जिस पर शीघ्र ही कार्य शुरू होने जा रहा है। इसी प्रकार से किसानों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे स्टेशन मुकेरियां पर खाद का रैक (याडऱ्) भी बनाया जा रहा है। जिससे किसानों के साथ-साथ शैलर (चावल मिल मालिकों) वालों को भी बहुत लाभ होगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। किसानों व शैलर वालों की याडऱ् बनाने की मांग पिछले लम्मे समय से चली आ रही थी। जिसका अब समाधान किया गया है। उन्होंन कहा कि क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए (खास कर रविदास महाराज जी के दर्शनों को जाने वाले भगतों के लिए) बेगमपुरा एैक्सप्रैस रेल का ठहराव भी मुकेरियां रेलवे स्टेशन पर किया गया है। जिससे धार्मिक स्थानों सहित दिल्ली जाने वाले क्षेत्र के लोगों को बहुत ही लाभ होगा, क्योंकि मालवा के अलवा दिन के समय दिल्ली जाने वाली किसी भी ट्रेन का ठहराव पहने मुकेरियां स्टेशन पर नहीं था। एक प्रशन के उत्तर में विधायक जंगी लाल महाजन व भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कौशल सेठू ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की लोक प्रक्षिय योजनाओं को लोगों तक पहँुचाने के लिए पंजाब के हर विधानसभा क्षेत्र में एक वैन चलाई गई है जोकि हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाएगी तथा लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगी तथा मौके पर ही उनके विभिन्न काडऱ् बनाएगी। दोनों नेताओं ने कहा कि देश के लोग एक बार फिर से वर्ष 2024 में नरेद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने जा रहे हैं तांकि देश के लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठ सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मुकेरियां के विकास के लिए वह किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने देंगे।