प्रोजैक्ट पर आएगा लगभग डेढ करोड़ रुपए खर्च
फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश कैंथ ने शहर निवासियों को विकास की एक और बड़ी सौगात देते हुए जीटी रोड पर कान्वेंट स्कूल के सामने पैदल वाले फुट ब्रिज के काम का नारियल फोड़ कर शुभारंभ करवाया। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट पर डेढ करोड़ रुपए खर्च किये जा रहे हैं। सोम प्रकाश के अनुसार नैशनल हाईवे नंबर वन पर आम लोगों व खास तौर पर स्कूली विद्यार्थियों एवं स्टाफ को सडक़ पार करने में भारी दिक्कत पेश आ रही थी। जिसे देखते हुए केन्द्र सरकार की योजना के अन्तर्गत इस फुट ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जा रहा है। इस फुट ओवरब्रिज की खासियत यह है कि इसके द्वारा न केवल पैदल राहगीर बल्कि साईकिल, स्कूटर, मोटर साईकिल, थ्री व्हीलर एवं ई-रिक्शा चालक भी आसानी से जीटी रोड की एक साईड से दूसरी तरफ जा सकेंगे। इससे पहले मेहली-मेहटा बाईपास पर भुल्लाराई चौक में इसी तरह का फुट ओवरब्रिज बनाया जा चुका है। मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि फगवाड़ा का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। साथ ही लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिये भी वे लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि फगवाड़ा सहित समूचे पंजाब के विकास के लिये केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने हमेशा तत्परता दिखाई है। जब भी वे पंजाब से संबंधित कोई प्रोजैक्ट केन्द्र सरकार के समक्ष रखते हैं तो उसे सहर्ष स्वीकार किया जाता है। जिसके लिये वे केन्द्र सरकार और खास तौर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। कान्वेंट स्कूल के समूचे स्टाफ ने भी इस फुट ओवरब्रिज को लेकर प्रसन्नता जताते हुए केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश तथा केन्द्र सरकार का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व मेयर अरुण खोसला, भाजपा जिला कपूरथला के सचिव नितिन चड्ढा, नैशनल हाईवे अथारिटी के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।