कहा, पंजाब के संसाधनों के दुरुपयोग की हो सीबीआई जांच
नई दिल्ली/चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब के संसाधनों का दुरुपयोग कर अपनी झूठी छवि बनाने की कोशिश की है। चुग ने कहा कि बीते तीन वर्षों में पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल कर ऐसे नेताओं को सुरक्षा दी गई। जिनका पंजाब के लोगों से कोई सरोकार नहीं है। चुग ने चुनाव आयोग द्वारा केजरीवाल की पंजाब पुलिस सुरक्षा हटाने के फैसले का स्वागत किया और आरोप लगाया कि आप के वरिष्ठ नेताओं ने पंजाब के खजाने को लूटकर दिल्ली में अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पूरी कीं। उन्होंने भगवंत मान सरकार से सवाल किया कि केजरीवाल और अन्य आप नेताओं को मीडिया में प्रमोट करने के लिए पंजाब के पैसे से कितने करोड़ रुपये खर्च किए गए। उन्होंने मांग की कि पंजाब के संसाधनों के आप पार्टी के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल होने की जांच होनी चाहिए और इसके लिए सीबीआई जांच आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि भगवंत मान सरकार ने दिल्ली में लागू भ्रष्ट शराब नीति को पंजाब में लागू कर केजरीवाल के खजाने को भरने का काम किया है। चुग ने केजरीवाल पर दिल्ली में ₹2800 करोड़ के शराब घोटाले और सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश होने से रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल रिपोर्ट छिपा सकते हैं, लेकिन दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली की गिरावट ने उनकी भ्रष्ट नीतियों को उजागर कर दिया है। अंत में चुग ने कहा कि दिल्ली के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को पूरी तरह खारिज कर देंगे क्योंकि दस वर्षों की सत्ता के बावजूद पार्टी ने दिल्ली के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया है।