सभी टीम ने रंग बिरंगी एवं रचनात्मक रंगोलियों के माध्यम से अपनी कला एवं हुनर को बेहतरीन ढंग से किया प्रस्तुत
दसूहा,(एसपी सिंह राणा): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.मानव सैनी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कॉलेज के सभी विभागों की छात्र टीमों ने बड़े उत्साह से बढ़-चढ़ कर भाग लिया। हर टीम ने अपने विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए रंग-बिरंगी एवं रचनात्मक रंगोलियों के माध्यम से अपनी कला और हुनर को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के अंत में आई.टी विभाग की टीम ‘बाज़’ के आंचल, हरलीन व प्रिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैनेजमेंट विभाग की टीम ‘रौनक’, साइंस विभाग की टीम ‘शाईनर’ तथा फैशन डिजाईनिंग विभाग की टीम ‘झूमर’ को पीछे छोडक़र पहला स्थान प्राप्त किया।

चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने सभी टीमों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ‘ग्रीन दिवाली’ मनाने के लिए प्रेरित किया और अपने आस-पास के लोगों को प्रदूषण न फैलाने का संदेश दिया। डॉ.मानव सैनी ने सभी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी होती हैं। उन्होंने सभी टीमों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इस तरह की कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और सभी से ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की। एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार ने कहा कि के.एम.एस कॉलेज केवल ज्ञान का केंद्र नहीं है, बल्कि ऐसा मंच है जहाँ विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता, सांस्कृतिक जुड़ाव और आत्म-विकास के अवसर प्राप्त होते हैं। रंगोली प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ न केवल विद्यार्थियों को अपने हुनर को उजागर करने का अवसर देती हैं, बल्कि उनमें सहयोग, टीम वर्क और भारतीय परंपराओं के प्रति गर्व की भावना भी पैदा करती हैं। कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोनम सलारिया, अमनप्रीत कौर, मनजीत, अमनप्रीत कौर, किरणजीत कौर, संदीप क्लेयर, मुस्कान, लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, किरणजीत कौर, संदीप क्लेयर, जसविंदर कौर, नेहा, संदीप कौर, डॉ.वीनस, कोमलदीप कौर, रजनी बाला, पलविंदर कौर, आरती शर्मा, भारती शर्मा, मनप्रीत कौर, काजल, नवनीत कौर तथा अन्य विद्यार्थी भी उपस्थित थे।