केएमएस कॉलेज में करवाई गईं नए विद्यार्थियों की वेलकम फ्रेशर पार्टी कम टैलेंट हंट: प्रिंसीपल डॉ. शबनम कौर
दसूहा, (राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट चौधरी बंता सिंह कॉलोनी दसूहा के कुमार ऑडिटोरियम में सेशन 2023-24 में नए दाखिल हुए विद्यार्थियों की फ्रेशर पार्टी कम टैलेंट हंट 2023 प्रिंसीपल डॉ. शबनम कौर और डॉयरेक्टर डॉ. मानव सैनी की अध्यक्षता में करवाया। इस समारोह में चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर नए विद्यार्थियों के बीच टैलेंट मुकाबले करवाए गए, जिनमे गुरपाल सिंह (बी.सी.ए) को मिस्टर फ्रेशर, अनमोल सिंह (बी.कॉम) को पहला रनर अप और लवदीप (बी.सी.ए) को दूसरा रनर अप चुना गया। इसके अलावा निकिता ठाकुर (एम.एस.सी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी) को मिस फ्रेशर, मनप्रीत कौर (बी.सी.ए) को पहली रनर अप और जसप्रीत सिंह (बी.सी.ए) को दूसरी रनर अप चुना गया। इसके अलावा युवराज सिंह (बी.सी.ए) को बेस्ट मॉडल और गुरपिंदर कौर (बी.सी.ए) को बेस्ट ऑल राउंडर चुना गया। सीनियर विद्यार्थियों के द्वारा नए विद्यार्थियों का वेलकम रंगा रंग प्रोग्राम के साथ किया गया। इसके उपरांत डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी के जन्म दिवस को समर्पित एक क्विज प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमे सभी विद्यार्थियों से डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी के जीवन और उनकी उपलब्धियों के संबंध में सवाल पूछे गए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़ी दिलचस्पी से सभी सवालों के जवाब दिए गए। इस के बाद विजेता विद्यार्थियों को चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, प्रिंसीपल डॉ. शबनम कौर, डॉयरेक्टर डॉ. मानव सैनी और हेड ऑफ डिपार्टमेंट्स डॉ. राजेश कुमार के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में लखविंदर कौर, अमनप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, अनिता रानी, रमनदीप कौर, रीमा सिंह, गुरजीत कौर, सोनम सलारिया, अमनप्रीत कौर, रजनीत कौर, किरनजीत कौर, संदीप कलेर, महक सैनी, जसविंदर कौर, हरप्रीत कौर, कमलप्रीत कौर, कंकण मजूमदार, राजन और विद्यार्थी उपस्थित थे।