सेशन 2023 के दाखिलों की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ाने पर केएमएस कॉलेज ने यूनिवर्सिटी का किया धन्यवाद:  प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर द्वारा सेशन नवंबर 2023 के दाखिलों की अंतिम तिथि को 30 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाने के लिए कॉलेज की मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी का धन्यवाद करती है। उन्होंने कहा कि इलाके के बच्चों के लिए अपना एक वर्ष बचाने का यह एक सुनहरा मौका है। उन्होंने कॉलेज में उपलब्ध कोर्सों की जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में बारवी कक्षा के बाद बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बी.सी.ए), बैचलर ऑफ साइंस इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (बी.एस.सी आई.टी), बैचलर ऑफ साइंस फैशन डिजाइनिंग (बी.एस.सी एफ.डी), बैचलर ऑफ साइंस मेडिकल लैब साइंस (बी.एस.सी एम.एल.एस), बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम) कोर्स उपलब्ध है। इसके अलावा ग्रेजुएशन के बाद मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एम.सी.ए), मास्टर ऑफ साइंस इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एम.एस.सी आई.टी), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पी.जी.डी.सी.ए), मास्टर ऑफ साइंस फैशन डिजाइनिंग (एम.एस.सी एफ.डी), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग (पी.जी.डी.एफ.डी) और मास्टर ऑफ साइंस मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी (एम.एस.सी एम.एम) कोर्स उपलब्ध है, विद्यार्थी अपनी स्ट्रीम के आधार पर कोर्स चुनकर दाखिला ले सकते हैं। कॉलेज के डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.सी विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ उठा के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बाकी श्रेणी के होनहार एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए मंजुला सैनी आशीर्वाद योजना के तहत फीस में स्कॉलरशिप की भी सुविधा है, जिसमे मुख्य रूप में पूर्व सैनिकों के बच्चे, कंडी और बेट इलाके के बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Previous articleस्कूल मे करवाए गए कर्यक्रम की झलकिया
Next articleशिक्षित समाज के निर्माण के लिए अपने बच्चों को दिलवाएं उच्च शिक्षा