केएमएस कॉलेज द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किए लेक्चर स्टैंड भेंट : प्रिंसीपल गुरदियाल सिंह
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को के.एम.एस कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 4 लेक्चर स्टैंड भेंट किए। स्कूल के प्रिंसीपल गुरदियाल सिंह ने के.एम.एस कॉलेज मैनेजमेंट का स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इक लेक्चर स्टैंड की स्कूल को जरूरत भी थी। लेक्चर स्टैंड पर खड़े होकर बोलने से अपनी प्रतिभा पेश करने का अवसर मिलता है ताकि वह भविष्य में अच्छे बुलारे बन सकें। कॉलेज के चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को सबसे अधिक देश के प्रति निष्ठा, अपने गुरु और परिवार के प्रति आदर होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को परमात्मा के प्रति लगन, आदर एवं प्यार भी एक अच्छा इंसान बनने के लिए जरूरी है। डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी व प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को उनके अच्छे और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल के प्रिंसीपल गुरदियाल सिंह और स्टाफ द्वारा कॉलेज की मैनेजमेंट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बलजीत सिंह, जसवीर सिंह, अनिता देवी, नीरू सूद, हरप्रीत कौर, दियाल सिंह, कमलजीत डोगरा व विद्यार्थी उपस्थित थे।