केएमएस कॉलेज आईटी एंड मैनेजमेंट में की गईं नैक पीयर टीम द्वारा एग्ज़िट मीट : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): बीबी अमर कौर जी एजुकेशन सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज आई.टी एंड मैनेजमेंट चौधरी बंता सिंह कॉलोनी दसूहा में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (NAAC) बैंगलोर की पीयर टीम द्वारा के.एम.एस कॉलेज के स्टाफ से एग्ज़िट मीट की गई। जिसमे नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल की पीयर टीम चेयरपर्सन डॉ.रोड्डा सयाना, पूर्व वाइस चांसलर काकतीय यूनिवर्सिटी, मेंबर कोऑर्डिनेटर डॉ.एम.थंगराज, प्रोफेसर मदुराई कामराज यूनिवर्सिटी और मेंबर डॉ.पंकज नाटू, प्रिंसीपल ठाकुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज एंड रिसर्च और के.एम.एस कॉलेज के स्टाफ और विभिन्न विभागों जिसमे डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम आई.टी विभाग, श्रीमती मंजुला सैनी फैशन डिजाइनिंग विभाग, डॉ.बी.आर अम्बेडकर मेडिकल साइंस विभाग, कॉमर्स विभाग और नॉन टीचिंग विभाग के फैकल्टी सदस्यों के साथ एग्जिट मीट की गई। इस मीटिंग में नैक पीयर टीम के चेयरपर्सन डॉ.रोड़ा सयाना ने कॉलेज की तारीफ में कॉलेज की कार्यशैली की प्रसंसा की और सुझाव दिया कि विद्यार्थियों के खेलने वाली ग्राउंड्स को और भी बढ़िया बनाया जाए। मीटिंग में डॉयरेक्टर डॉ मानव सैनी, प्रिंसीपल डॉ. शबनम कौर, एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, मनप्रीत कौर, राजनदीप कौर, जसविंदर कौर, गुरप्रीत कौर, जगरूप कौर, पलविंदर कौर, गुरिंदरजीत कौर, रीमा सिंह, प्रियंका देवी, अमनप्रीत कौर, सोनम सलारिया, अमनदीप कौर, लखविंदर कौर, मलकीत कौर, रविंदर सिंह, गरीश फ्लोरा, गुरप्रीत सिंह, लवदीप सिंह आदि उपस्थित थे।