खन्ना ने सुनी जनसमस्याएं, केंद्र के बजट को बताया देशवासियों के लिए लाभकारी

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि केंद्र का बजट 2025-26 प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 मिशन की तरफ एक और कदम है। उक्त विचार खन्ना ने खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हुए व्यक्त किये। खन्ना ने कहा कि यह बजट देश के चहुमुखी विकास के को नयी गति देगा और समाज के सभी वर्गों विशेष रूप से मध्यम वर्ग को लाभान्वित करेगा। इस लाभकारी बजट के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का  धन्यवाद करते हुए बताया कि इस बजट में वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए कर छूट सीमा को 7 लाख रुपये से बढाकर 12 लाख रुपये कर दी गयी है। इस बजट में केंद्र सरकार ने बुनियादी ढांचे, उद्योग और कृषि पर ध्यान केंद्रित किया है। खन्ना ने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल कॉलेजों में 75000 नई सीटों को जोड़ने की योजना है। इसके अतिरिक्त, किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट 5 लाख, फसल विविधीकरण, डिजिटल मैपिंग और फसल बीमा के लाभ दिए गए हैं। खन्ना ने कहा कि यह  बजट में शिक्षा, कौशल विकास और महिलाओं के कल्याण के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दूरदर्शी नेता हैं जिन्होंने इस बजट में आईटी सेवा क्षेत्र, डिजिटल सेवाओं और उद्योग को प्रफुल्लित करने पर जोर दिया है जो कि देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। इस मौके खन्ना ने लोगों द्वारा उनके समक्ष रखी पुलिस प्रशासन से सम्बंधित शिकायतों का केंद्र सरकार तथा प्रदेश मानवाधिकार आयोग की मदद से समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके ऐस.पी दीवान, संजीव पंचनांगलां भी उपस्थित थे।