केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने मक्कोवाल मे 8 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से 12 किलोमीटर लंबी सड़क का किया उद्घाटन
विधानसभा का सर्वांगीण विकास भाजपा प्रवक्ता: संजीव मन्हास
दसूहा,(राजदार टाइम्स): गांव मकोवाल में एक प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मकोवाल से 8 करोड़ 40लाख रुपये की लागत से 12 किलोमीटर लंबी प्रधानमंत्री सड़क योजना का उद्घाटन किया गया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सड़क के बनने से इलाके के कई गांवों को फायदा होगा। क्षेत्र के विकास में अच्छी सड़कें भी बड़ी भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा केंद्र से लेकर कंडी क्षेत्र की सुविधाओं के लिए लगभग सभी कार्य किये गये हैं। इससे पहले भी संसारपुर क्लस्टर में कांधी के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के तहत योजना बनाई गई थी। जिससे करोड़ों रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र और सड़कों का निर्माण कराया गया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए बहुत सारी ग्रांट दिये गये हैं। सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने हलके के विकास के बारे में बात की और कहा कि दौलतपुर से बाया तलवाड़ा-मुकेरियां तक रेल लाईन का काम तेजी से चल रहा है। इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी है। जल मिशन के तहत तलवाड़ा से उठाकर कंडी क्षेत्र के गांवों में पीने का पानी पहुंचाने का काम चल रहा है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मन्हास ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क के तहत 8 करोड़ 40 लाख रुपये से मकोवाल से संसारपुर, संघवाल, एग्लोर, डडयाली, नेकनामा, चकफला, से बडला तक सड़क बनाने की बात कही. योजना, नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ बोल कर बनाई सरकार से आज हर वर्ग दु:खी है। इस अवसर पर जंगी लाल महाजन विधायक मुकेरियां, भाजपा अध्यक्ष अजय कोशल सेठू, एक्सियन मंजीत सिंह, एसडीओ सोढ़ी, एसडीओ सतपाल सिंह, तहसीलदार मनबीर ढिल्लों, मंडल अध्यक्ष कैप्टन शाम सिंह, एडवोकेट विशाल दत्ता, विनोद कुमार मिट्ठू योगेश सपरा, बालकिश राज, डिकी राणा, सर्वजीत सिंह, रघवीर सिंह, डॉ. बलवंत रॉय, कपिल शर्मा, सरपंच अजय कुमार, सूबेदार किरपाल सिंह, विपन कुमार, पुष्पिंदर शिव कुमार, मंजीत मक्कोवाल, रशपाल डडवाल, मंगल सिंह, सरपंच जसपाल सिंह, आनंद सरूप सतीश कुमार, सूबेदार कृष्ण मक्कोवाल, पूर्व सरपंच बलबीर सिंह, गुरमेल सिंह, कपिल शर्मा मास्टर महेंद्र आदि व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।