दिल्ली,(राजदार टाइम्स): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं क़िस्त जारी कर अपने कार्यकाल की शुरुआत की। इसके अंतर्गत आज ₹20,000 करोड़ वितरित किए है, जिससे लगभग 9.3 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। ‘किसान सम्मान निधि’ योजना से अब तक 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित हुए है। किसानों के लिए वरदान साबित हो रही इस योजना से अब तक 16 किस्तों में ₹3 लाख करोड़ से अधिक सीधे DBT से वितरित किये गए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा, ”मेरा शुरू से प्रयास रहा है कि PMO सेवा का अधिष्ठान और People’s PMO (जनता का प्रधानमंत्री कार्यालय) बने। सरकार का मतलब सामर्थ्य, समर्पण और संकल्पों की नई ऊर्जा है। हमारी टीम के लिए ना तो समय का बंधन है, ना सोचने की सीमाएं और ना ही पुरुषार्थ के लिए कोई तय मानदंड। इस विजय के बड़े हकदार भारत सरकार के कर्मचारी भी हैं, जिन्होंने एक विजन के लिए खुद को समर्पित कर देने में कोई कमी नहीं रखी। ये चुनाव हर सरकारी कर्मचारी के 10 साल के पुरुषार्थ पर मुहर लगाते हैं। इस विजय के बड़े हकदार और सच्चे हकदार आप लोग हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली बैठक शुरू हो गई है। बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान और एचडी कुमारस्वामी समेत सभी केद्रीय मंत्री मौजूद हैं। कबिनेट की बैठक शुरू होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएमओ में कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में वैश्विक मापदंडों से भी आगे जाकर काम करना है। जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां अपने देश को हमें पहुंचाना है। इस बीच मोदी सरकार के नए-नवेले मंत्रियों के बीच विभाग बंटवारे पर सस्पेंस अब तक कायम है। कैबिनेट की पहली बैठक के बाद देर शाम तक मंत्रियों के बीच विभाग बंटवारे से जुड़ा एलान होने का अनुमान है।

Previous articleशहीद नायक गुरचरण सिंह के परिजनों को सम्मानित करते हुए कुंवर रविंदर सिंह विक्की व अन्य
Next articleमंत्री बनने के बाद बोले बिट्टू-मोदी जो कहते हैं करते हैं…