बीबी सुरिन्द्र कौर कालड़ा जेल से आऐ बाहर
एसएसपी के आदेश पर डीएसपी दसूहा ने 15 दिनों तक दर्ज झूठा मामला रद्द करने का दिया भरोसा
दसूहा,(राजदार टाइम्स): किसान मजदूर सघर्ष पंजाब द्वारा पिछले लगभग 15 दिनों से डीएसपी दफ्तर के बाहर लगाया गया धरना 3 फरवरी तक मुल्तवी कर दिया गया है। जानकारी देते हुए किसान मजदूर सघर्ष कमेटी के राज्य सदस्य जसविन्द्र सिंह चौटाला व जिलाध्यक्ष परमजीत सिंह भुल्ला ने बताया कि 18 जनवरी को पंजाब में रेल रोको की काल के दबाव में पुलिस प्रशासन ने कई दिनों से चल रहा सघर्ष दोनों पक्षों को आपस में बैठा कर आपसी समझौता करवा कर हल करवा दिया है।

पिछले लगभग 15 दिनों से डीएसपी दफ्तर दसूहा के सामने किसान मजदूर सघर्ष कमेटी द्वारा धरना लगाया गया था, क्योंकि समाज सेविका बीबी सुरिन्द्र कौर कालड़ा को गत दो फरवरी से एक झूठे मामले में ग्रिफतार कर जेल में डाल दिया गया था। आज जब बीबी सुरिन्द्र कौर कालड़ा को पुलिस द्वारा जेल से बाहर करके रोष प्रदर्शन कर रहे धरनाकारियों को 15 दिनों में झूठआ मामला रद्द करने का भरोसा दिया गया, तो किसानों की तरफ से तीन फरवरी तक अपना धरना मुल्तवी कर दिया गया है। किसान नेताओं ने कहा कि उनके संगठन ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन पहले भी 18 दिसंबर को जिले के एसएसपी को दिया गया था। जिसका निपटारा भी पुलिस द्वारा शीघ्र करने का भरोसा दिया गया है।

किसान मजदूर सघर्ष कमेटी के सदस्यों द्वारा बीबी कालड़ा को सिरोपा डाल कर उनका स्वागत किया गया। नेताओं ने कहा कि उनका संगठन हमेशा से ही जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ता आया है। यह सबर संतोख की विजय है, जोकि सभी लोगों के सहियोग से संभव हो पाया है। इस समय पर कुलदीप सिंह बेगोवाल, कश्मीर सिंह, जशनबीर सिंह रिंकू, जगबीर सिंह जस्सी, जग्गा सरपंच, सुखदेव सिंह, टहिल सिंह, भूपिन्द्र सिंह नीलू, बाबा हरवंस सिंह पाहड़ा, जसबीर कौर, सतनाम सिंह, किरनदीप कौर काहलों, पूनम कौर, सतिन्द्र कौर मुलतानी, बलबीर कौर सवर्ण सिंह के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।